जोकोविच में जीत का जज्बा नहीं बचा : पिलिच

Webdunia
रविवार, 5 मार्च 2017 (18:23 IST)
बेलग्राद। विश्व के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के पूर्व मेंटर निकी पिलिच ने सर्बियाई खिलाड़ी की आलोचना करते हुए कहा है कि उनमें अब जीत की ललक और खेल की गंभीरता की कमी दिखती है।
म्युनिख अकादमी में सर्बियाई खिलाड़ी के मेंटर रहे पिलिच ने कहा कि जोकोविच के 16,950 अंक थे जिसे दोबारा दोहराया नहीं जा सकता है लेकिन उसके बाद उनकी फॉर्म में गिरावट आई और कई टूर्नामेंटों में नहीं खेलने से उनके स्तर में गिरावट आई।
 
गत वर्ष जून में फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के बाद जोकोविच 12 ग्रैंडस्लैम के साथ लगातार नंबर 1 बने हुए थे और उनके आसपास उस समय कोई अन्य टेनिस खिलाड़ी दिखाई नहीं दे रहा था। लेकिन नवंबर में ही ब्रिटेन के एंडी मरे ने उन्हें शीर्ष स्थान से बेदखल कर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। मरे ने जोकोविच को एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में भी पराजित किया। 
 
29 वर्षीय जोकोविच ने फिर कतर ओपन फाइनल में मरे को हराया लेकिन इस वर्ष पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में वे मात्र दूसरे ही राउंड में हारकर कर बाहर हो गए। उन्हें उज्बेकिस्तान के गैर वरीय डेनिस इस्तोमिन ने हराया जबकि इसी सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने एटीपी टूर्नामेंट एकापुल्को के क्वार्टर फाइनल में दूसरी रैंक खिलाड़ी को हराकर बाहर कर दिया है।
 
निम्न वरीय खिलाड़ियों से लगातार हार रहे जोकोविच के पूर्व मेंटर पिलिच ने इसे जोकोविच की लगातार गिरती फॉर्म का नतीजा बताया है और संदेह जताया है कि वे कभी वापस नंबर 1 बन पाएंगे। 77 वर्षीय क्रोएशिया के पिलिच ने कहा कि नोवाक में शारीरिक और मानसिक मजबूती में कमी आई है और वे 6ठे गीयर में चले गए हैं। उनमें पहले की तरह जीत की ललक नहीं दिखती है।
 
अपनी टीम सर्बिया को 2010 में डेविस कप चैंपियन बनाने वाले जोकोविच को सलाह देते हुए पिलिच ने कहा कि टेनिस में खिलाड़ी को दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है और जोकोविच को पहले की ही तरह काम करना होगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान की एक और धमाकेदार जीत, संयुक्त अरब अमीरात को 69 रनों से हराया

पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी

अगला लेख