'उत्पीड़न' के आरोप में जिम्नास्ट और कोच पर केस

Webdunia
बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (18:01 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के जिम्नास्ट और जिम्नास्टिक कोच द्वारा महिला खिलाड़ी के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ जांच तेज कर दी है।
 
ये दोनों आरोपी कल इंचियोन एशियाई खेलों के लिए रवाना हुई भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इन दोनों के खिलाफ कथित तौर पर महिला खिलाड़ी पर अश्लील टिप्पणी करने और अभद्र इशारे करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और कई लोगों के बयान रिकार्ड कर रही है जिसमें स्टाफ और अन्य लोग शामिल हैं। इस मामले में सुराग ढूंढने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है। यह पूछने पर कि क्या आरोपियों को भारत लौटने को कहा जाएगा, अधिकारी ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो ऐसा किया जाएगा।
 
अधिकारी ने कहा, जांच टीम अपना काम कर रही है। अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस दोनों आरोपियों को भारत वापस लौटने के लिए कहेगी। हालांकि इन दोनों को अक्टूबर के पहले हफ्ते में लौटना है और पुलिस तक भी उनके बयान रिकार्ड कर सकती है। 
 
दिल्ली पुलिस को कल रात दर्ज कराई शिकायत में ट्रेनी स्तर की महिला जिम्नास्ट ने अरोप लगाया था कि दो सितंबर की शाम को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान कोच और खिलाड़ी ने उसके कपड़ों को लेकर अश्लील टिप्पणी की और अभद्र इशारे किए। इस संबंध में मध्य दिल्ली के आईपी एस्टेट पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 509 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
पीड़िता ने साथ ही आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरूआत में उसकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया लेकिन जब एक सीनियर अधिकारी ने हस्तक्षेप किया तो एफआईआर दर्ज की गई।
 
इन आरोपों पर एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, हम जांच करेंगे कि क्या जिम्नास्ट की शिकायत दर्ज करने में पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई विलंब किया गया। अगर कोई दोषी पाया गया तो हम कार्रवाई करेंगे। पुलिस जिम्नास्ट के आरोपों की भी जांच कर रही है और न्याय किया जाएगा। (भाषा) 

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट