Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लक्मे फैशन में पहलवान ओम कालीरमण ने किया सब को चित

हमें फॉलो करें लक्मे फैशन में पहलवान ओम कालीरमण ने किया सब को चित
, बुधवार, 30 अगस्त 2017 (19:44 IST)
कृपाशंकर बिश्नोई (अर्जुन अवॉर्डी) 
मुंबई। देश के मशहूर पहलवान पद्मश्री व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित स्व. मास्टर चन्दगीराम के बेटे ओम कालीरमण ने कुश्ती के बाद अब ग्लैमरस और आकर्षक की दुनिया में अपने कदम बढ़ा दिए है। ओम कालीरमण अब मॉडलिंग के बाद फैशन इवेंट के क्षेत्र में भी अपने प्रतिद्वंद्वियों को चित करते नजर आ रहे हैं।
 
कालीरमण देश के ऐसे पहले पहलवान हैं, जो देश के टॉप 10 सुपर मॉडल में शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल ब्रांड स्पलैश द्वारा आयोजित 'लक्मे फैशन वीक 2017' में बेहतरीन प्रदर्शन किया। फैशन इवेंट का यह आयोजन अँधेरी मुंबई के सेंट रेगिंस होटल में किया गया।
 
भारतीय पद्धति व ओलम्पिक स्टाइल की कुश्ती के राष्ट्रीय कुश्ती योद्धा ओम कालीरमण उन 10 भारतीय पुरुष मॉडल में शामिल हैं, जिन्होंने स्पलैश इंटरनेशनल ब्रांड के लिए वॉक किया। स्पलैश इंटरनेशनल ब्रांड भारत का सबसे बड़ा फैशन रिटेलर है और मिडिल ईस्ट और भारत में सबसे बड़ी खुदरा कंपनियों में से एक लैंडमार्क समूह का हिस्सा है।
 
ब्रांड के मालिक रजा बेग और सलमान खान हैं। लक्मे फैशन वीक 1999 में पहली बार आयोजन हुआ था और नाओमी कैंपबेल जैसे अंतरराष्ट्रीय मॉडल और साथ ही दीपिका पादुकोण, मलिका अरोड़ा खान और अर्जुन रामपाल जैसी भारतीय फिल्म स्टार भी इसमें भाग ले चुके हैं। 
 
पहलवान परिवार में जन्में ओम कालीरमण को पहलवानी विरासत में मिली। राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती में हाथ अजमाने के बाद मॉडलिंग के क्षेत्र को अपनी दुनिया बना ली। उनकी बड़ी बहन सोनिका कालीरमण और भाई जगदीश कालीरमण अन्तराष्ट्रीय पहलवान हैं। उन्होंने अनेकों बार 'भारत केसरी' का खिताब भी जीता है।
 
जगजीत कालीरमन ने ‘सुल्तान’ फिल्म के लिए सलमान खान को ट्रेनिंग दी थी, वहीं दूसरी तरफ सोनिका कालीरमण भारत की पहली भारत केसरी महिला पहलवान हैं। वह टीवी पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। सोनिका बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी और फियर फैक्टर जैसे रियल्टी शो से काफी चर्चा में रही थीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कापूगेदेरा सीरीज से बाहर, मलिंगा करेंगे कप्तानी