कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट : कोरोना ने दिलाई मैक्सिको को बराबरी

Webdunia
मंगलवार, 14 जून 2016 (20:38 IST)
ह्यूस्‍टन। मैक्सिको ने फॉरवर्ड जीसस मैनुएल कोरोना के 80वें मिनट में किए गए घातक गोल की बदौलत कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप सी के आखिरी मुकाबले में हार को टालते हुए न सिर्फ वेनेजुएला के खिलाफ मैच को 1-1 से ड्रॉ कराया बल्कि ग्रुप में शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया, वहीं एक अन्य मैच में उरूग्वे ने जमैका को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट का समापन किया।
         
मैक्सिको के लिए यह ड्रॉ काफी कारगर रहा क्योंकि इससे वह ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है और क्वार्टर फाइनल में संभवत: उसे अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम से नहीं भिड़ना होगा। हालांकि ग्रुप डी में अर्जेटीना को शीर्ष पर रहने के लिए बोलिविया के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में एक अंक की जरूरत होगी। 
         
मैक्सिको और वेनेजुएला दोनों सात-सात अंकों के साथ अपने ग्रुप सी में गोल अंतर के लिहाज से पहले और दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम आठ में पहुंच गई हैं। तीसरे और चौथे नंबर की टीमें उरूग्वे और जमैका तीन और शून्य अंक लेकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। 
         
मैक्सिको और वेनेजुएला के बीच रोमांचक मुकाबले में जोस मैनुएल वेलाक्वेज ने 10वें मिनट में ही वेनेजुएला को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद जोसेफ मार्टिनेज ने बेहतरीन किक से गोल का दूसरा प्रयास किया जिसे मैक्सिको के गोलकीपर जोस डी जीसस कोरोना ने बखूबी बचाव किया। 
 
वेनेजुएला के गोलकीपर डेनिएल हर्नांडिज ने भी टूर्नामेंट में अपना पहला गोल खाने से पूर्व कई बेहतरीन बचाव किए। मैच के 80वें मिनट में मैक्सिको के फारवर्ड जीसस मैनुएल कोरोना ने बराबरी का गोलकर अपनी टीम की हार को टालते हुए मैच ड्रॉ करा दिया।
 
ग्रुप सी के ही कैलिफोर्निया में हुए  एक अन्य मैच में उरूग्वे ने जमैका के खिलाफ 3-0 की जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया। दोनों टीमें अपने शुरूआती दोनों मैच हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थीं। 
 
उरूग्वे के लिए एबेल हर्नांडिज ने 21वें मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त दिलाई लेकिन जमैका के जे वान वॉटसन ने आत्मघाती गोल करते हुए  66वें मिनट में विपक्षी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। मैच के 88वें मिनट में मथायस कोरूजो ने उरूग्वे के लिए मैच को 3-0 के साथ समाप्त किया। (भाषा) 
Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

AIFF ने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक को किया बर्खास्त

पाक टीम में गुटबाजी की खबरों को सही ठहराया कोच गैरी कर्स्टन ने

Super 8 की सीट पक्की कर मेजबान वेस्टइंडीज से टक्कर लेगी अफगानिस्तान

T20I World Cup में 200 रन बनाने वाली पहली टीम बनी श्रीलंका, जीत से किया अभियान समाप्त

किसी पिता को Shikhar Dhawan को मिले दर्द से न गुजरना पड़े, फादर्स डे पर बेटे की याद में हुए भावुक

अगला लेख