नरसिंह ने की सीबीआई जांच की मांग

Webdunia
मंगलवार, 26 जुलाई 2016 (00:10 IST)
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक के लिए 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वजन वर्ग के भारतीय पहलवान नरसिंह यादव ने डोप टेस्ट में फेल होने के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। 
           
नरसिंह ने सोमवार को कहा, मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। मेरा ओलंपिक जाने का मामला उच्च न्यायालय भी गया था। सीआईडी की भी एक रिपोर्ट आई थी जिसमें मेरे जान का खतरा बताया गया था। मुझे सुरक्षा भी दी गई थी। यह बिलकुल साफ है कि मैं निर्दोष हूं और मुझे रियो जाने से रोका गया है।
 
महाराष्ट्र के पहलवान ने कहा, मैंने कुश्ती महासंघ को एक शिकायत भी दी थी जिसमें मैंने कहा था कि मेरे फूड सप्लीमेंट में कुछ मिलाया गया था। यह सब मेरे खिलाफ साजिश रची गई है। मुझे पता है कि सच सामने आएगा। मैंने कभी भी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन नहीं किया है। मेरा कोई भी सैंपल कभी पॉजिटिव नहीं रहा।
 
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने पांच जुलाई को हरियाणा के सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में नरसिंह का औचक डोप टेस्ट किया था। पहले नरसिंह का ये सैंपल पॉजिटिव पाया गया था और इसके बाद वह बी नमूने में भी फेल हो गए। नरसिंह शनिवार को नाडा की अनुशासन समिति के समक्ष पेश हुए थे।
 
26 वर्षीय नरसिंह ने कहा, मुझे उम्मीद है कि सब कुछ जल्द ही स्पष्ट हो जाएगा। मुझे सभी का शत-प्रतिशत समर्थन प्राप्त है। मुझे विश्वास है कि मैं रियो जाऊंगा। (वार्ता) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख