सानिया, आईटा ने मीडिया रिपोर्ट को किया खारिज

Webdunia
शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (20:53 IST)
नई दिल्‍ली। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और भारतीय टेनिस संघ(आईटा) ने बयान जारी कर उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि सानिया की मां नसीमा मिर्जा ने वीनस विलियम्स से जुड़े कथित डोप मामले की जांच की मांग की है।     
          
मीडिया में यह खबर आई थी कि सानिया की मां नसीमा ने आईटा के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के उपाध्यक्ष अनिल खन्ना से पत्र लिखकर अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस के मामले की जांच करने को कहा था। वीनस के वाडा मेडिकल रिपोर्ट हैक होने के बाद यह बात सामने आई थी कि उन्होंने वैश्विक डोपिंग रोधी एजेंसी से कुछ प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के लिए  छूट दिए  जाने की मांग की थी।
          
इस बीच नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी सानिया और टेनिस संघ ने बयान जारी कर इस मामले पर सफाई दी है और मीडिया में आई इन खबरों को गलत बताया है। भारतीय टेनिस संघ ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि आईटा को नसीमा मिर्जा या सानिया मिर्जा या फिर एमवाईएस की ओर से वाडा के संबंध में कोई जानकारी या पत्र नहीं मिला है जैसा कि मीडिया में खबरें आ रही हैं। 
           
सानिया ने कहा मुझे उम्मीद है कि अब यह खबर भी बड़ी हेडलाइन बनाएगी जैसा कि विवाद ने बनाई थी। यह बिना बात का ड्रामा था। इससे पहले मीडिया में जो खबरें आई थीं उनमें बकायदा आईटा के एक अधिकारी का बयान भी जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि आईटा विलियम से जुड़े मामले में भारतीय ओलंपिक संघ या अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के पास जांच की मांग को लेकर जल्दबाजी नहीं करेगा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख