पेस-हिंगिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता

Webdunia
रविवार, 1 फ़रवरी 2015 (12:05 IST)
मेलबोर्न। भारत के अनुभवी लिएंडर पेस ने रविवार को यहां अपने करियर का 15वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता, जब उन्होंने और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया।
 
भारत और स्विट्जरलैंड की 7वीं वरीय जोड़ी ने ताकत से भरपूर टेनिस का नजारा पेश करते हुए रोड लेवर एरेना में डेनियल नेस्टर और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की तीसरी वरीय जोड़ी को 1 घंटे और 2 मिनट में सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया।
 
पेस ने 41 साल की उम्र में अपना 7वां मिश्रित युगल खिताब जीता है जबकि दूसरी बार संन्यास के बाद वापसी कर रही हिंगिस का यह 10वां युगल खिताब है। हिंगिस ने इसके अलावा 5 एकल खिताब भी जीते हैं।
 
पेस और हिंगिस ने नेस्टर और क्रिस्टीना की कनाडा और फ्रांस की जोड़ी की सर्विस पहले सेट में एक जबकि दूसरे सेट में दो बार तोड़ी। अनुभवी युगल विशेषज्ञ पेस ने पिछले साल ही 34 वर्षीय हिंगिस के साथ जोड़ी बनाई थी और यह जोड़ी जल्द ही ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने में सफल रही।
 
हिंगिस ने अपनी आदर्श और महान खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा को मिश्रित युगल साझेदार के रूप में पेस का नाम सुझाने के लिए धन्यवाद दिया। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के 3 एकल खिताब जीतने वाली हिंगिस ने कहा कि मुझे साझेदार के रूप में पेस को दिलाने के लिए मैं मार्टिना (नवरातिलोवा) की आभारी हूं। उस सतह पर खेलना शानदार रहा जिसमें 1995 में मैंने पदार्पण किया था। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि 20 साल बाद भी मैं यहां खेलूंगी। पेस के साथ मिलकर 2003 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बल्डन का मिश्रित युगल खिताब जीतने वाली नवरातिलोवा इन दोनों अनुभवी टेनिस खिलाड़ियों का खेल देखने के लिए स्टैंड में मौजूद थीं। (भाषा) 
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया