Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आडवाणी और अमी कमानी ने किया स्नूकर खिताब का बचाव

हमें फॉलो करें आडवाणी और अमी कमानी ने किया स्नूकर खिताब का बचाव
, रविवार, 24 दिसंबर 2017 (00:34 IST)
चेन्नई। पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) का प्रतिनिधित्व करने वाले पंकज आडवाणी ने यहां सातवीं राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में रेलवे के कमल चावला को 7-3 से हराकर एक और खिताब अपने नाम किया।


महिलाओं के वर्ग में अमी कमानी ने अपने खिताब का बचाव किया। उन्होंने कर्नाटक की विद्या पिल्लई को फाइनल में 4-1 से शिकस्त दी। इस दौरान उन्होंने 68 के स्कोर के साथ टूर्नामेंट का सर्वोच्च ब्रेक भी हासिल किया। कई बार विश्व विजेता बनने वाले आडवाणी के लिए यह 30वां राष्ट्रीय खिताब और तीसरा राष्ट्रीय 6-रेड स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब है।

इससे पहले उन्होंने 2010 और 2016 में इस खिताब को अपने नाम किया था। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में सौरव कोठारी को 6-2 से पराजित किया तो वहीं चावला ने उत्तरप्रदेश के अक्षय कुमार को करीबी मुकाबले में 6-5 से मात दी थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रत्नाकर शेट्टी का कार्यकाल 31 मार्च तक बढ़ाया