आठ भारतीय पैरालिंपिक खिलाड़ियों को मदद

Webdunia
मंगलवार, 17 मई 2016 (23:51 IST)
नई दिल्ली। स्विट्‍जरलैंड और पोलैंड में इस वर्ष होने वाले पैरालिंपिक में हिस्सा लेने जा रहे आठ पैरालिंपिक भारतीय खिलाड़ियों को एचवीआर स्पोर्ट्स मदद प्रदान कर रहा है। एचवीआर स्पोर्ट्स के अध्यक्ष हर्षवर्धन रेड्डी ने मंगलवार को सम्मेलन में इन खिलाड़ियों की मौजूदगी में यह घोषणा की।
रेड्डी ने बताया कि एचवीआर स्पोर्ट्स इन पैरालिंपिक खिलाड़ियों के आने-जाने के अलावा प्रतियोगिता के दौरान इनके अन्य खर्चों को भी वहन करेगा। रेड्डी ने साथ ही कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हम पैरालिंपिक एथलीटों की मदद कर रहे हैं ताकि  इन खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश के लिए पदक जीत सकें। 
 
हमारी संस्था का लक्ष्य ऐसे एथलीटों की मदद करना है और उनके सपनों को पूरा करना है। इस अवसर पर मौजूद भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष दुष्यंत चौटाला और भारतीय जिमनास्टिक महासंघ के उपाध्यक्ष रियाज भाटी ने भी ऐसे एथलीटों को प्रोत्साहित करने की इच्छा जताई। इन आठ पैरा एथलीटों का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने किया है। 
 
इन आठ पैरा एथलीटों में विकास डागर (लंबीकूद), नीरज यादव (भाला, गोला और चक्का फेंक), मनु (दौड़), रिंकू (भाला फेंक), रोहित (भालाफेंक), विजय कुमार (लंबीकूद और 100 मीटर), धरमवीर (क्लब थ्रो) और ज्ञानेन्द्र सिंह (लंबी कूद और 100 मीटर) शामिल हैं। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख