प्रो कबड्डी लीग 2018 : टाइटंस ने गत चैंपियन पटना को 35-31 और पुणेरी पल्टन ने पिंक पैंथर्स को 29-25 से मात दी

Webdunia
शनिवार, 20 अक्टूबर 2018 (11:33 IST)
तेलुगू टाइटन्स के विशाल भारद्वाज और अबोजार मिघानी ने शुक्रवार को हुए विवो प्रो कबड्डी लीग मैच के 5वें सत्र के मुकाबले में गत चैंपियन पटना पाइरेट्स को 35-31 से मात दी। 
 
 
तेलुगू टाइटन्स के दोनों डिफेंडरों भारद्वाज और मिघानी ने मिलकर 11 टैकल अंक हासिल कर उन्होंने पटना के स्टार खिलाड़ी परदीप नरवाल को रोककर टाइटन्स की सत्र में 3 जीत सुनिश्चित की। राहुल चौधरी ने 7 रेड अंक हासिल किए। 
 
यह पटना की लगातार 2 हार है, उसके लिए मंजीत और विजय ने 16 रेड अंक हासिल किए लेकिन यह काफी नहीं था। शनिवार को यूपी योद्धा का सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा जबकि पुणेरी पल्टन महाराष्ट्र की टीम यू मुंबा से मुकाबला करेंगी।
 
पुणेरी पल्टन और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच हुए मुकाबले में मोनू और रवि कुमार के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुणेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के 24वें मैच में शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-25 से हरा दिया।
 
पुणेरी की जोन-ए में 6 मैचों में यह 3 जीत है और वह 20 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं जयपुर की 3 मैचों में यह 2 हार है और वह तालिका में सबसे नीचे हैं। 
 
मेजबान पुणेरी की टीम यहां श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मुकाबले के पहले हाफ में 13-12 से आगे थीं और दूसरे हाफ में भी उसने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 29-25 से मैच जीत लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

धोनी और जोकोविच की दबाव झेलने की काबिलियत के फैन हैं गुकेश

शानदार फॉर्म पाने के बाद दिल्ली भिड़ेगी मुंबई से जिसे है जीत की दरकार

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की जगह में अब खेलेगा यह अफगानी ऑलराउंडर

Uganda के रमजानी ने T20 World Cup को लेकर कही बड़ी बातें, जिंदगी के सबसे बड़े मौके के लिए हैं तैयार

अगला लेख