प्रो कबड्डी लीग में मिलेगी करोड़ों की इनामी राशि

Webdunia
शनिवार, 15 जुलाई 2017 (20:14 IST)
मुंबई। देश में कबड्डी की बढ़ती लोकप्रियता का असर अब दिखने लगा है, जहां 28 जुलाई से शुरू होने जा रही प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण के लिए इस बार इनामी राशि में बंपर बढ़ोतरी की गई है, जो पिछले सत्र के दो करोड़ की तुलना में अब 8 करोड़ रुपए हो गई है।
 
कबड्डी लीग के चौथे संस्करण में जहां टूर्नामेंट की इनामी राशि दो करोड़ रुपए थी, उसमें इस वर्ष पांचवें सत्र के लिए सीधे छ: करोड़ रुपए बढ़ाते हुए आठ करोड़ रुपए कर दिया गया है। लीग का पांचवां संस्करण 28 जुलाई से हैदराबाद में शुरू होगा। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो कबड्डी लीग की मुख्य प्रायोजक है जिसने गत मई में ही अगले पांच वर्षों के लिए लीग के साथ करार किया है जो करीब 300 करोड़ रुपए का है।
 
कबड्डी लीग में इस बार 12 टीमें उतरेंगी जो 138 मैच खेलेंगी। विजेता टीम को तीन करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेगी जबकि उपविजेता टीम को 1 करोड़ 80 लाख रुपए का इनाम मिलेगा, वहीं तीसरे पायदान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ 20 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। चौथे पायदान पर रहने वाली टीम को 80 लाख रुपए जबकि पांचवें और छठे पायदान की टीमों को 35-35 लाख रुपए का इनाम मिलेगा।
 
लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के इनाम में भी इस बार इजाफा किया गया है जिसे अब 15 लाख रुपए कर दिया गया है। गत सत्र यह इनाम अनूप कुमार और मंजीत चिल्लर को दिया गया था। अन्य व्यक्तिगत पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ रेडर को 10 लाख रुपए, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर को 10 लाख और सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी को 8 लाख रुपए का इनाम मिलेगा। सर्वश्रेष्ठ महिला और पुरुष रेफरी को साढ़े तीन लाख रुपए के व्यक्तिगत नकद पुरस्कार मिलेंगे। (भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख