PUMA से PVMA? क्या कंपनी से हो गई मिस्टेक? जानें क्या है आखिर सच

WD Sports Desk
बुधवार, 15 जनवरी 2025 (11:27 IST)
कुछ दिनों से स्पोर्ट्स ब्रांड PUMA का नाम PVMA देख कुछ लोग हैरान रह गए थे, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी थी, कुछ ने तो इसे मिस्टेक समझा कुछ ने मजाक में कहा कि शायद विराट ने यह ब्रांड खरीद लिया है, कुछ ने कहा कि विराट को फीचर करते हुए यह कोई 'campaign' हो सकता है,  कुछ ने इसे मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बताया लेकिन सच यह है कि PUMA ने भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) के साथ पार्टनरशिप की है इसलिए उन्होंने इस पार्टनरशिप को सेलिब्रेट करने के लिए अपना ब्रांड नाम ‘PUMA’ से  ‘PVMA’, PUMA जल्द ही हाई परफॉरमेंस बैडमिंटन रेंज भी लॉन्च करेगा।

<

Many PUMA stores across India have changed their logo and branding to “PVMA”.
This change can be seen in the Indian website as well.

What’s happening?  pic.twitter.com/ecPbCe2WzW

— sid (@immasiddx) January 11, 2025 >
वे बैडमिंटन खेल के लिए स्पेशल प्रोडक्ट बनाएगा। यह पार्टनरशिप 2025 इंडिया ओपन से शुरू होगी, जिसका लक्ष्य बैडमिंटन खेल को आगे ले जाना और इस खेल में युवाओं की रूचि बढ़ाना है। सिंधु ने अपनी दस साल लंबी शानदार प्रदर्शन से वैश्विक पहचान बनाई है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PUMA India (@pumaindia)


वे बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में पांच पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। इसके अलावा, उन्होंने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और अन्य बड़े टूर्नामेंट्स में भी विजय प्राप्त की है। उन्हें खेल रत्न, पद्म श्री, पद्म भूषण और अर्जुन अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है।

 
सिंधु ने कहा, “मैं PUMA परिवार में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं, एक ऐसा ब्रांड जो प्रेरणा देने की खेल की शक्ति में मेरे विश्वास को साझा करता है। PUMA India के साथ यह साझेदारी किसी बड़ी चीज़ का हिस्सा बनने के बारे में नहीं है - यह उन लोगों के साथ जुड़ने का एक अवसर है जो सीमाओं को पार करने और चुनौतियों को स्वीकार करने को महत्व देते हैं। बैडमिंटन हमेशा मेरे लिए विकास और आत्म-खोज का एक मंच रहा है, और इस सहयोग के माध्यम से, मैं दूसरों को, विशेष रूप से महिलाओं को, जोखिम लेने, खुद पर विश्वास करने और कोर्ट के अंदर और बाहर और अधिक के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करने की उम्मीद करता हूं।"
 
 
PUMA इंडिया के प्रबंध निदेशक कार्तिक बालगोपालन ने कहा, “पीवी सिंधु एक लीजेंड हैं, और हमें अपने PUMA परिवार में उनका स्वागत करते हुए गर्व और खुशी हो रही है। वह दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली बैडमिंटन एथलीट हैं। भारतीय खेलों में उनकी असाधारण विरासत, जिसमें कई ऐतिहासिक पहल शामिल हैं, ने न केवल भारत को विश्व स्तर पर बैडमिंटन मानचित्र पर स्थापित किया है, बल्कि लाखों लोगों को प्रेरित किया है, सीमाओं को आगे बढ़ाया है और एथलीटों की भावी पीढ़ियों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। जैसा कि हम बैडमिंटन में अपना पहला कदम रख रहे हैं, यह एसोसिएशन देश में तेजी से बढ़ते खेल परिदृश्य में PUMA के पदचिह्न को बढ़ाने के हमारे लक्ष्य को आगे बढ़ाएगा, और अधिक युवाओं को रैकेट-खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।"

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख