पुणेरी पल्टन ने बंगाल के ‘वॉरियर्स’ को रौंदा

Webdunia
बुधवार, 2 मार्च 2016 (23:16 IST)
मुंबई। दीपक निवास हुड्डा के जबर्दस्त आक्रामक प्रदर्शन की बदौलत पुणेरी पल्टन ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में बंगाल वॉरियर्स को बुधवार को 43-19 के बड़े अंतर से रौंद दिया।
        
पुणेरी की 14 मैचों में यह सातवीं जीत है और वह 48 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। बंगाल को 14 मैचों में पांचवी हार का सामना करना पड़ा और वह 47 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी हैं।
        
टूर्नामेंट में गुरुवार को विश्राम का दिन रहेगा और उसके बाद शुक्रवार से दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सेमीफाइनल मुकाबले शुरू हो जाएंगे। पुणेरी का दूसरे नंबर की टीम के साथ सेमीफाइनल में मुकाबला होगा जबकि बंगाल की टीम शीर्ष पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।
         
दीपक हुड्डा ने रेड से 13 अंक बटोरकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी जबकि सुरजीत ने डिफेंस में आठ अंक बटोरे। तुषार पाटिल ने चार, नीलेश सालुंखे ने पांच और कप्तान मंजीत छिल्लर ने तीन अंक जुटाए। बंगाल वॉरियर्स के लिए महेन्द्र राजपूत ने छह, जांग कुन ली ने चार और कप्तान नीलेश शिंदे ने तीन अंक बटोरे। 
       
पुणेरी ने रेड से 24 अंक, डिफेंस से 13 अंक और ऑलआउट से छह अंक जुटाए जबकि बंगाल की टीम रेड से 11 और डिफेंस से सात अंक ही जुटा पाई। 
        
टीम के इस प्रदर्शन के बाद पुणेरी पल्टन के कोच अशोक शिंदे ने कहा कि ऐसा लगता है कि हमें हमारी कड़ी मेहनत का परिणाम मिल गया है, हमारा मिशन पूरा हो गया है। मैं खिलाड़ियों और मैनेजमेंट के प्रति आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर अपना भरोसा बनाए रखा। बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि हम सेमीफाइनल तक पहुंच पाएंगे लेकिन हमें पूरा विश्वास था और हमने हर मैच को फाइनल की तरह खेला।
 
शिंदे ने कहा कि खिलाड़ियों ने लगातार मेहनत की और इसी के परिणामस्वरूप आज हम यहां तक पहुंच पाए हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारा यह प्रदर्शन सेमीफाइनल में भी बरकरार रहेगा। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया