सिंधू करेंगी भारतीय चुनौती की अगुआई

Webdunia
मंगलवार, 12 सितम्बर 2017 (08:57 IST)
सोल। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू मंगलवार से यहां शुरू हो रहे कोरिया सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी जबकि साइना नेहवाल और के श्रीकांत जैसे देश के स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।
 
ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू सभी के आकर्षण का केंद्र होंगी विशेषकर साइना और श्रीकांत की गैरमौजूदगी में। श्रीकांत ने अगले हफ्ते होने वाले जापान ओपन की तैयारी के लिए कोरिया सुपर सीरीज में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।
 
सिंधू यहां एसके हैंडबाल स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत महिला एकल में हांगकांग की च्युंग एनगान ई  के खिलाफ करेंगी। पुरुष एकल में अमेरिकी ओपन ग्रां प्री गोल्ड विजेता एचएस प्रणय को पहले दौर में हांगकांग के छठे वरीय एनजी का लोंग एंगस से भिड़ना है।
 
प्रणय ने कहा, मैं अतीत में कुछ मौकों पर उसके (एंगस) खिलाफ खेला हूं और कुछ कड़े मैच रहे हैं। उसके खेले में डिफेंस और आक्रामकता का मिश्रण है और कभी कभी वह आश्चर्यचकित कर देता है इसलिए मुझे कोर्ट पर बेहतर मूव करना होगा। देखते हैं कोरिया में हालात कैसे हैं।
 
सिंगापुर ओपन चैंपियन बी साइ प्रणीत को भी पहले दौर में हांगकांग के ह्यू युन से भिड़ना है जिनके खिलाफ उनका जीत-हार का रिकार्ड 3-2 है। प्रणीत ने पिछले साल थामस एवं उबेर कप फाइनल में युन को हराया था।
 
सैयद मोदी ग्रां प्री विजेता समीर वर्मा को थाईलैंड के तेनोंगसाक सेनसोमबूनसुक से भिड़ना है जबकि उनके बड़े भाई सौरभ वर्मा अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर के खिलाफ करेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारूपल्ली कश्यप कल क्वालीफायर में चीनी ताइपे के लिन यू सिएन के खिलाफ उतरेंगे।
 
मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को पहले दौर में ही प्रवीण जोर्डन और डेबी सुसांतो की इंडोनेशिया की चौथी वरीय जोड़ी की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी को पहले दौर में क्वालीफायर जोड़ी का सामना करना है।
 
क्वालीफाइंग राउंड में सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल में जोंग वू चोई और हुई तेई किम की कोरियाई जोड़ी से भिड़ेंगे। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

INDvsNZ टेस्ट के दौरान पंत के उस घुटने में लगी गेंद जिसमें कराई थी सर्जरी, जाना पड़ा बाहर

महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल : न्यूजीलैंड का सामना आत्मविश्वास से ओतप्रोत वेस्टइंडीज से

पीवी सिंधु ने चीन की हान यू को हराकर डेनमार्क ओपन के क्वार्टरफाइनल में

शतक चूके डेवॉन कॉन्वे, भारतीय स्पिनर्स ने निकाले 3 विकेट

INDvsPAK भारत कल करेगा गत विजेता पाकिस्तान का T20I में मुकाबला

अगला लेख