World champion पीवी सिंधू घर लौटीं, PM मोदी से किया और पदक जीतने का वादा

Webdunia
मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (15:06 IST)
नई दिल्‍ली। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं पीवी सिंधू (PV Sindhu) का स्वदेश लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। सिंधू ने वादा किया कि वे अधिक से अधिक पदक जीतने के लिए आगे और कड़ी मेहनत करेंगी। सिंधू ने प्रधानमंत्री मोदी और खेलमंत्री किरण रिजिजू से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने पीवी सिंधू से मिलने के बाद तस्वीरें खिंचवाई और बाद में ट्‍वीट भी किया। मोदी ने लिखा ' भारत की गौरव जो स्वर्ण पदक के साथ घर लौटीं हैं। मुझे सिंधू से मिलकर खुशी हुई। उन्हें बधाई और भविष्य में अच्छे प्रदर्शन के लिए मेरी शुभकामनाएं।'

विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में रविवार को एकतरफा अंदाज में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रचने वाली  पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं पीवी सिंधू का स्वदेश लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया। इसी बीच सिंधू ने भी अधिक से अधिक पदक जीतने का वादा किया। उन्होंने कहा, मुझे अपने देश पर बहुत गर्व है। इस जीत का लंबे समय से इंतजार था और मैं इससे बहुत खुश हूं।

ALSO READ: अमिताभ बच्चन और पीवी सिंधू के बीच दिलचस्प कनेक्शन
 
सिंधू ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान भावुक पलों को भी बयां किया। जब राष्ट्रगान बज रहा था तो उनकी आंखों में आंसू छलक आए थे। वे इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में दो बार रजत और दो बार कांस्य पदक जीत चुकी थीं।

उन्होंने कहा, मेरे सभी प्रशंसकों का आभार। आपकी दुआओं से ही यह संभव हो पाया। मैं अपने कोच गोपी सर और किम (जी ह्यून) का आभार व्यक्त करना चाहूंगी। उन्होंने काफी प्रयास किए और मेरे खेल में कुछ बदलाव किए। लगातार दो फाइनल हारने के बाद मिली जीत से बेहद उत्साहित सिंधू ने अपनी भावनाओं का इजहार सोशल मीडिया पर भी किया था।
<

#WATCH: Shuttler PV Sindhu meets PM Narendra Modi in Delhi; Sindhu won a gold medal at the BWF World Championships on August 25. pic.twitter.com/RYR1hAWswL

— ANI (@ANI) August 27, 2019 >
सिंधू ने आज खेलमंत्री किरण रिजिजू और प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की। उल्‍लेखनीय है कि सिंधू ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को रविवार को एकतरफा अंदाज में 21-7, 21-7 से हराकर विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख