सिंधू, प्रणीत, जयराम 'विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप' में जीते

Webdunia
मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (23:15 IST)
ग्लास्गो। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू, बी साई प्रणीत और अजय जयराम ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मंगलवार को यहां विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के एकल वर्ग में सीधे गेम में जीत दर्ज की।
 
वर्ष 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने कोरिया की किम ह्यो मिन को दूसरे दौर के 49 मिनट चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-16 21-14 से हराकर महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। कोरिया की खिलाड़ी के खिलाफ पांच मैचों में सिंधू की यह चौथी जीत है जबकि एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
 
बाइस साल की सिंधू को पहले दौर में बाई मिली थी। अगले दौर में उन्हें रूस की येवगेनिया कोसेत्सकाया और हांगकांग की 13वीं वरीय चेयुंग नगान ई के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ना होगा। सिंगापुर ओपन चैंपियन प्रणीत और 13वें वरीय जयराम भी पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे।
 
पंद्रहवें वरीय प्रणीत ने पहले गेम में 5-9 और 14-16 जबकि दूसरे गेम में 10-13 और 15-17 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए हांगकांग के वेई नान को 48 मिनट चले मुकाबले में 21-18 21-17 से हराया।
 
हैदराबाद का यह 25 वर्षीय खिलाड़ी अगले दौर में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग से भिड़ेगा जो 2014 नानजिंग युवा ओलंपिक और विश्व जनियर चैंपियनशिप में लड़कों के एकल वर्ग का कांस्य पदक विजेता है। गिनटिंग ने पोलैंड के मातेयूज डुबोवस्की को 21-12, 21-14 से हराया।
 
प्रणीत ने कहा, मैं कड़े मैच की उम्मीद कर रहा था। मैं अपने खेल में बदलाव किया लेकिन मैच करीबी हो रहा था। उसने कुछ छोटी गलतियां की और मैं जीत गया। मैं खुश हूं कि मैं आज जीत दर्ज कर पाया। कल एक और मुश्किल मुकाबला है और मैं जीतने की उम्मीद कर रहा हूं। जयराम ने एकतरफा मुकाबले में ऑस्ट्रिया के लुका व्रेबर के खिलाफ 21-14, 21-12 की आसान जीत दर्ज की। वे अगले दौर में नीदरलैंड के मार्क कालजोव से भिड़ेंगे।
 
सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीतने वाली प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की भारत की शीर्ष मिश्रित युगल जोड़ी ने भारत की प्राजक्ता सावंत और मलेशिया के योगेंद्रन कृष्णन की जोड़ी को सीधे गेम में 21-12, 21-19 से हराया। (भाषा) 
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख