पीवी सिंधू जीतीं, इंडोनेशिया से हारा भारत

Webdunia
शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (18:00 IST)
एलोर सेतार। विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधू ने अपना एकल मैच जीतकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन बाकी खिलाड़ी इसे बरकरार नहीं रख सकीं और भारत को यहां बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप की महिला स्पर्धा में शुक्रवार को इंडोनेशिया से हार झेलनी पड़ गई।


महिला एकल के पहले मैच में सिंधू ने फित्रानी फित्रानी के खिलाफ अपने अपराजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए 48 मिनट में 21-13, 24-22 से जीत अपने नाम कर 1-0 की बढ़त दिला दी। ओलंपिक रजत विजेता सिंधू का अब 29वीं रैंकिंग की विपक्षी खिलाड़ी के खिलाफ हार-जीत का करियर रिकॉर्ड 4-0 हो गया है।

हालांकि भले ही इंडोनेशियाई खिलाड़ी फित्रानी एक बार फिर सिंधू की चुनौती न तोड़ पाई हों लेकिन बाकी भारतीय खिलाड़ियों पर विपक्षी भारी पड़े। महिला एकल के दूसरे मैच में 67वीं रैंकिंग की श्री कृष्णा प्रिया कुदारवल्ली को हाना रामादिनी के हाथों 8-21, 15-21 से एकतरफा हार झेलनी पड़ी।

भारतीय खिलाड़ी की 38वीं रैंकिंग की हाना के खिलाफ करियर में यह दूसरी पराजय है। महिला युगल के पहले मै में अनुभवी अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को ग्रेसिया पोल तथा अप्रियानी रहायू की जोड़ी ने 21-5, 21-16 से 29 मिनट में हराया। वहीं महिला युगल के दूसरे मैच में सान्योगिता घोरपड़े और सिंधू की जोड़ी को आंगिया शिता अवांदा तथा नी कितुत महादेवी इस्त्रानी के हाथों 9-21, 18-21 से हार झेलनी पड़ी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख