सिंधू तीन स्थान गिरकर पांचवें नंबर पर खिसकीं

Webdunia
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (18:33 IST)
नई दिल्ली। पीवी सिंधू इंडिया ओपन जीतने के बाद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गई थीं, लेकिन मलेशिया ओपन के पहले दौर में बाहर हो जाने के बाद वे तीन स्थान गिरकर पांचवें नंबर पर खिसक गई हैं।
 
गुरुवार को जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में सिंधू दूसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई हैं। सिंधू के अब 73559 अंक हैं। स्पेन की कैरोलिना मारिन एक स्थान उठकर दूसरे और कोरिया की सुंग जी ह्युन दो स्थान उठकर तीसरे नंबर पर आ गई हैं। ताइपे की तेई यू जिंग का पहला और जापान की अकाने यामागूची का चौथा स्थान बरकरार है।
 
सिंधू के साथ मलेशिया ओपन के पहले ही दौर में बाहर होने वाली साइना नेहवाल का नौवां स्थान बना हुआ है। साइना इस समय चल रहे सिंगापुर ओपन से हट गई थीं जबकि सिंधू सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।  
 
पुरुष एकल में अजय जयराम ने छ: स्थान की लंबी छलांग लगाई है और 14वीं रैंकिंग के साथ देश के नंबर एक पुरूष बैडमिंटन खिलाड़ी बन गए हें। जयराम अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। पुरुष एकल के शीर्ष 25 में अन्य कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।
 
एचएस प्रणय, समीर वर्मा और किदाम्बी श्रीकांत एक एक स्थान गिरकर क्रमश: 27वें, 28वें और 29वें स्थान पर खिसक गए हैं। बी साई प्रणीत ने दो स्थान का सुधार किया है और 30वें नंबर पर आ गए हैं। पुरुष रैंकिंग में मलेशिया के ली चोंग वेई का चोटी का स्थान कायम है जबकि कोरिया के सोन वान हो तीन स्थान के सुधार के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पुरुष युगल में चोटी के 25 खिलाड़ियों में कोई भारतीय जोड़ी नहीं है। महिला युगल में भी यही स्थिति है, लेकिन मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी का 14वां स्थान बरकरार है। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पल्टन ने दी ईशान किशन को फेयरवेल पार्टी, क्या बोले कप्तान पंड्या (Video)

23 रन बनाकर आउट हुए वैभव, जापान के खिलाफ भी बल्ला खामोश (Video)

अपने जन्मदिन पर विंडीज टेस्ट कप्तान ब्रैथवेट ने तोड़ा सोबर्स का यह रिकॉर्ड

ICC के सबसे युवा प्रमुख बने जय शाह, पहली चुनौती चैंपियन्स ट्रॉफी

868 दिनों बाद मिली PV सिंधू को खिताबी जीत, संन्यास पर यह कहा (Video)

अगला लेख