तेजस को पीवी सिंधु ने बताया असली हीरो, लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली पहली महिला

Webdunia
शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 (19:32 IST)
बेंगलुरु। प्रसिद्ध भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने शनिवार को यहां एयरो इंडिया शो में स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरकर अपनी उपलब्धियों में एक और कीर्तिमान जोड़ लिया है। सिंधू तेजस उड़ाने वाली पहली महिला बन गई हैं। उड़ान पूरी करने के बाद सिंधू ने तेजस को 'असली हीरो' करार दिया।
अपने बुलंद हौसले के साथ 40 मिनट तक आसमान का चक्कर लगाने के बाद उन्होंने यहां बताया कि तेजस उड़ाने वाली पहली महिला बनकर मैं बेहद खुश हूं। यह दिन महिलाओं को समर्पित है इसलिए मैं इस दिन को हमेशा याद रखूंगी।
 
तेजस की प्रशंसा करते हुए सिंधु ने कहा कि स्वदेश निर्मित यह विमान असली हीरो है और यह एक अद्भुत अनुभव रहा और मुझे सह-पायलट बनने का अवसर मिला। यह निश्चित रूप से एक शानदार अनुभव और बेहतरीन मौका था। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं कि कैप्टन सिद्धार्थ ने मुझे सभी स्टंट दिखाए। कैप्टन सिद्धार्थ मुख्य पायलट थे।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वे चाहती हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गगनयान यात्रा कार्यक्रम के तहत एक महिला अंतरिक्ष की पहली यात्रा करे? इस पर सिंधु ने कहा कि इस संबंध में निर्णय उन्हें (केंद्र सरकार को) लेना है, लेकिन निश्चित रूप से वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रोफेसर के. विजय राघवन भी तेजस से उड़ान भर चुके हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख