सिंधू और प्रणीत क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (18:40 IST)
सिंगापुर। ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने लगातार दूसरे मैच में तीन गेमों में कड़ा संघर्ष करते हुए जीत हासिल की और सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधू के साथ बी साई प्रणीत और मिश्रित युगल में बी सुमित रेड्डी तथा अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने भी अंतिम आठ में जगह बना ली।
 
पांचवीं वरीयता प्राप्त और विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने 27वें नंबर की इंडोनेशिया की फित्रियानी फित्रियानी को एक घंटे तक चले मुकाबले में 19-21, 21-17, 21-8 से हराया। सिंधू को पहले राउंड का मुकाबला जीतने के लिए भी तीन गेम तक पसीना बहाना पड़ा था। इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने सिंधू से पहला गेम 19-19 की बराबरी के बाद लगातार दो अंक लेकर 21-19 से जीत लिया।
 
इंडिया ओपन चैंपियन सिंधू ने दूसरे गेम में 7-7 से बराबरी करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अंक बटोरते हुए यह गेम 21-17 पर समाप्त किया। निर्णायक गेम में तो सिंधू का गेम अपने चरम पर था और उन्होंने फित्रियानी को कोर्ट पर हर कोने में छकाते हुए 21-8 से गेम तथा मैच समाप्त कर दिया। सिंधू ने इस जीत के साथ फित्रियानी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 कर लिया है।
 
विश्व में 30वीं रैंकिंग के खिलाड़ी प्रणीत ने गैर वरीय खिलाड़ी चीन के कियाओ बिन को एक घंटे 12 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 21-15  21-23  21-16 से हराया। विश्व के 23वीं रैंकिंग के चीनी खिलाड़ी के खिलाफ प्रणीत की यह करियर में पहली जीत है।
 
प्रणीत के सामने अब अंतिम आठ में आठवीं सीड थाईलैंड के तानोंगसाक साएनसोमबूनसुक की चुनौती रहेगी। विश्व में 11वीं रैंकिंग के थाई खिलाड़ी का भारतीय शटलर के खिलाफ 2-0 का एकतरफा रिकॉर्ड है। मिश्रित युगल के मैच में सुमित और पोनप्पा की गैर वरीय जोड़ी ने कोरिया के जे हॉन किम और ली सो ही की जोड़ी को 54 मिनट में 17-21, 21-17, 21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख