राफेल नडाल पेरिस मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (17:38 IST)
पेरिस। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने एक सेट अंक बचाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को गुरुवार को 6-1, 7-6 (3) से हराकर पेरिस मास्टर्स टेनिस (Paris Masters Tennis) टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
ओपन युग में 1000 मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बन चुके नडाल ने पहला सेट आसानी से जीत लिया था लेकिन दूसरे सेट में 5-6 के स्कोर पर सर्विस करते हुए नडाल ने 26 शॉट की रैली जीतकर एक सेट अंक बचाया। नडाल ने दूसरे सेट का टाई ब्रेक 7-3 से जीता और आठवीं बार इस इंडोर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। यह उनकी 1001वीं एकल जीत है।
 
नडाल आठवीं बार इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और हर बार उन्होंने अंतिम क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। नडाल का क्वार्टर फाइनल में हमवतन पाब्लो कारेनो बस्ता से मुकाबला होगा।
 
छठी सीड अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन ने स्पेन के क्वालीफायर अलेजांद्रो डेविदोविच फोकिना को एकतरफा अंदाज में 6-1, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और अब वह एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स में पहली बार जगह बनाने से एक जीत दूर रह गए हैं जो 15 से 22 नवम्बर तक लंदन में खेला जाएगा।
 
विश्व के नौंवें नंबर के खिलाड़ी श्वार्ट्जमैन का अगला मुकाबला रूस के डेनिल मेदवेदेव से होगा जिन्होंने एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को 5-7, 6-2, 6-2 को हराया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

IPL 2024 में अब तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं MS Dhoni धोनी, 8 मैचों में ठोके हैं 90 रन

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी (Video)

घरेलू काम से लेकर अंपायरिंग तक, आशुतोष शर्मा ने IPL से पहले किए यह काम

8वीं तक की पढ़ाई, क्रिकेट का कोई ज्ञान नहीं फिर भी बिहार के एक आदमी ने जीते 1.5 करोड़ रूपए

IPL टीम बनाने को लेकर अपने दोस्त की हत्या करने वाले 2 गिरफ्तार

अगला लेख