Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राफेल नडाल आए कोरोनावायरस की चपेट में, ऑस्ट्रेलियन ओपन पर खतरे के बादल

हमें फॉलो करें राफेल नडाल आए कोरोनावायरस की चपेट में, ऑस्ट्रेलियन ओपन पर खतरे के बादल
, सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (18:08 IST)
मैड्रिड: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक स्पेन के राफेल नडाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।स्टार खिलाड़ी ने सोमवार को ट्वीट के जरिए खुद इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “ मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि अबू धाबी टूर्नामेंट के दौरान चोट लगने के बाद स्पेन पहुंचने पर किए गए कोरोना टेस्ट में मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। यह मेरे लिए अप्रिय क्षण हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं धीरे-धीरे सुधार करूंगा। मैं अब घर पर क्वारंटीन में हूं। मैंने उन लोगों को अपने कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना दे दी है जो मेरे संपर्क में रहे हैं। ”

उनके कोरोना संक्रमित होने पर ऑस्ट्रेलियन ओपन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। पहले ही कई मशहूर टेनिस खिलाड़ियों ने अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लिया था।


webdunia

रोजर फेडरर वापस ले चुके हैं नाम

नडाल के चिरप्रतिद्वंदी नवंबर माह में ही यह साफ कर चुके थे कि वह ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।

स्विस मीडिया द्वारा छापे गये एक साक्षात्कार में महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा था कि उन्हें घुटने की सर्जरी के कारण अगले साल जून में विंबलडन तक वापसी की उम्मीद नहीं है। फेडरर (40 वर्ष) ने ‘ट्रिब्यून डि जिनीवे’ दैनिक से कहा, ‘सच्चाई यही है कि विंबलडन में खेला तो यह बहुत ही हैरानी की बात होगी।

फेडरर ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनके खेलने का कोई सवाल ही नहीं था जो जनवरी में सत्र का शुरुआती ग्रैंड स्लैम है। फेडरर ने कहा था, ‘इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है। हम आपरेशन से पहले ही जानते थे कि इस तरह की सर्जरी के लिये हमें महीनों लंबे ब्रेक की जरूरत होगी।’
webdunia

नोवाक जोकोविच ही बड़े खिलाड़ी जो खेल सकते हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन

नोवाक जोकोविच पुरुषों की प्रवेश सूची में नंबर एक खिलाड़ी के रूप में सूचीबद्ध हैं जिससे संकेत मिलते हैं कि वह सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये कोविड-19 के पूर्ण टीकाकरण के आस्ट्रेलिया के कड़े नियमों के बावजूद  ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में खेलेंगे।

जोकोविच ने हाल के महीनों में टीकाकरण की अपनी स्थिति पर टिप्पणी नहीं की थी हालांकि उन्हें एक जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले एटीपी कप के लिये सर्बिया की टीम में शामिल किया गया है।
webdunia

सेरेना विलियम्स समेत कई महिला खिलाड़ी भी नहीं खेलेंगी ऑस्ट्रेलियन ओपन

आस्ट्रेलियाई ओपन की प्रविष्टियों में सेरेना विलियम्स का नाम गायब होने के बाद उन्होंने खुद इस बात पुष्टि कर दी है कि वह साल का पहला ग्रैंडस्लैम नहीं खेलेंगी।उन्होंने 23वां ग्रैंडस्लैम 2017 में आस्ट्रेलिया ओपन के रूप में ही जीता था।

इसके अलावा दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी  कैरोलिना प्लिसकोवा ने हाथ में चोट के कारण अगले महीने होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपन और दो अभ्यास टूर्नामेंटों से नाम वापिस ले लिया है।प्लिसकोवा ने सोशल मीडिया पर लिखा था ,‘‘ अभ्यास के दौरान मेरे दाहिने हाथ में चोट लग गई। अब एडीलेड, सिडनी और आस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सकूंगी।’’

अमेरिका की दुनिया की 25वें नंबर की खिलाड़ी जेनीफेर ब्रेडी भी चोट के कारण अगले महीने होने वाले आस्ट्रेलियाई ओपनसे हट गई है। इसस पहले कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू ने भी अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस ले लिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत को बनाया ब्रांड एंबेसेडर, फोन पर हुई बातचीत (वीडियो)