Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगले महीने डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कहेंगे नडाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें अगले महीने डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कहेंगे नडाल

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (10:49 IST)
Rafael Nadal announced Retirement : बाईस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल (Grand Slam champion) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल्स (Davis Cup Finals) के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे।
 
38 वर्ष के नडाल से अधिक ग्रैंडस्लैम पुरूष वर्ग में नोवाक जोकोविच (24) ने जीते हैं जबकि रोजर फेडरर 20 बार विजेता रहे हैं। तीनों टेनिस के ‘बिग थ्री’ कहे जाते रहे हैं।
स्पेन के नडाल ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की। उन्होंने संकेत दिया कि उन्होंने यह फैसला लगातार चोटों के कारण लिया है।

webdunia

 
नडाल ने कहा ,‘‘ हकीकत यह है कि पिछले कुछ साल काफी कठिन रहे, खासकर पिछले दो साल। मुझे नहीं लगता कि मैं खुलकर खेल सका। यह कठिन फैसला था जिसे लेने में मुझे कुछ समय लगा। लेकिन जीवन में हर चीज की एक शुरूआत और एक अंत होता है।’’
 
नडाल ने कहा कि डेविस कप के जरिए विदा लेने को लेकर वह काफी रोमांचित है। डेविस कप फाइनल्स स्पेन के मालागा में 19 नवंबर से खेला जाएगा।
 
नडाल ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के बाद से नहीं खेला है जिसमें वह एकल वर्ग में जोकोविच (Novak Djokovic) से हार गए थे। वह युगल वर्ग में कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) के साथ क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाबर आजम फिर फ्लॉप, सड़क जैसी पिच पर भी फिसली पाक बल्लेबाजी (Video)