राफेल नडाल संघर्षपूर्ण जीत से यूएस ओपन के चौथे दौर में

Webdunia
शनिवार, 1 सितम्बर 2018 (17:05 IST)
न्यूयॉर्क। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल को यूएस ओपन के तीसरे दौर में रूस के कारेन खाचनोव के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी ने आर्थर ऐस स्टेडियम में 22 वर्षीय खाचनोव के खिलाफ मुकाबला चार घंटे 23 मिनट में 5-7, 7-5, 7-6 (9/7), 7-6 (7/3) से जीतकर चौथे दौर में प्रवेश किया।


यूएस ओपन में अपने चौथे खिताब की कवायद में लगे नडाल का सामना अब जार्जिया निकोलोज बासिलाशिवली से होगा, जिन्होंने अर्जेंटीना के गुइडो पेला को 6-3, 6-4, 1-6, 7-6 (7/4) से पराजित कर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम-16 में जगह बनाई। दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन ने कनाडाई किशोर डेनिस शापोवालोव को 4-6, 6-3, 6-4, 4-6, 6-4 से हराया।

पिछले साल के उपविजेता और इस विंबलडन फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने वाले पांचवीं वरीयता प्राप्त एंडरसन का मुकाबला अब ऑस्ट्रिया के नौवें वरीय डोमिनिक थीम से होगा। थीम ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 3-6, 6-3, 7-6 (7/5), 6-4 से शिकस्त दी। अमेरिका के जान इसनर ने 34 ऐस और 85 विनर्स जमाकर सर्बिया के डुसान लाजोविच को 7-6 (10/8), 6-7 (6/8), 6-3, 7-5 से हराकर मिलोस राओनिच से भिड़ने का हक पाया।

राओनिच ने 2016 के चैंपियन स्टैन वावरिंका को 7-6 (8/6), 6-4, 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया। क्रोएशिया के 20वीं वरीयता प्राप्त बोर्ना कोरिच भी अंतिम 16 में पहुंच गए हैं। उन्होंने रूस के दानिल मेदवेदेव को 6-3, 7-5, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी में जापान को 3-2 से हराया

भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं आती तो हमारी टीम भी भविष्य में भारत नहीं जाएगी, PCB अध्यक्ष का बयान

भारत अगले 10 वर्षों में फीफा रैंकिंग में शीर्ष 50 में पहुंच सकता है: मांडविया

मोदी बिरयानी खाने जा सकते हैं, भारतीय टीम क्यों नहीं, पाकिस्तान दौरे को लेकर बोले तेजस्वी यादव

Board Meeting से पहले ही पाकिस्तान की ‘Hybrid Model’ को ना, ICC को दिया निर्देश

अगला लेख