खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों को परोसा चाय-नाश्ता

Webdunia
मंगलवार, 28 अगस्त 2018 (22:17 IST)
जकार्ता। पहली बार एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपनी धमक से धुरंधरों को पछाड़ते चले जा रहे हैं और उन्होंने पदकों की संख्या को भी 50 तक पहुंचा दिया है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि खुद खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ यहां पर डेरा डाले हुए हैं। उनकी मौजूदगी ने खिलाड़ियों में नया जोश भर दिया है। हद तो तब हो गई, जब मंगलवार को वे अचानक खेल गांव पहुंचे और अपने हाथों से ट्रे उठाकर भारतीय खिलाड़ियों को चाय-नाश्ता सर्व करने लगे...
 
खेल मंत्री के इस कार्य से अचानक फिल्म 'शराबी' के अमिताभ बच्चन याद आ गए जो मुकरी की बड़ी-बड़ी मूछों को देखकर डायलॉग मारते थे कि 'मूछें हो तो नथ्थूलाल जैसी हो, वरना न हों।' राज्यवर्धन सिंह को भी देखकर यही लगता है कि भारत में 'खेल मंत्री हो तो राठौड़ जैसा हो, वरना न हो।' क्या ये ताज्जुब नहीं है कि कोई खेल मंत्री अपने ही देश के खिलाड़ियों को चाय-नाश्ता सर्व करे?
 
सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल : असल में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मंत्री बनने से पहले खुद खिलाड़ी रहे हैं और एक फौजी भी। उन्होंने 2004 एथेंस ओलिंपिक में निशानेबाजी की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता था। वे ओलिंपिक में निशानेबाजी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बने थे। वे खिलाड़ियों के दर्द को अच्छी तरह जानते हैं और यही कारण है कि खेल गांव में चाय-नाश्ते को सर्व करने की उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खूब शेयर की जा रही है।
 
दिल को छू लेने वाली तस्वीर : वास्तव में मंगलवार को खेल मंत्री राठौड़ अचानक खेल गांव के डायनिंग हॉल पहुंचे और देखा कि भारतीय खिलाड़ी नाश्ता कर रहे हैं। उन्होंने चाय और नाश्ते की ट्रे उठाई और पहुंच गए खिलाड़ियों के पास। उनकी इस खेल भावना से भारतीय खिलाड़ी दंग रह गए। सोशल मीडिया पर उनकी नाश्ता परोसते हुए तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, 'एक खिलाड़ी को पता है कि दूसरे खिलाड़ी का सम्मान कैसे करना है।' कुछ यूजर्स इसे 'दिल को छू लेने वाली तस्वीर बता रहे हैं।' 
 
एमसी मैरीकॉम को भी दी थी पहली बधाई : सनद रहे कि भारत के खेल मंत्री पहली बार खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने विदेश में नहीं हैं। इससे पहले इसी साल ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वे खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करने पहुंचे थे। एमसी मैरीकॉम के फाइनल मुकाबले के दौरान तो वे पूरे समय रिंग के आसपास ही मौजूद रहे और  जैसे ही मैरीकॉम ने स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने तुरंत भारतीय मुक्केबाज को बधाई दी थी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख