रामकुमार एकल में करियर की सर्वश्रेष्ठ 168वीं रैंकिंग पर

Webdunia
सोमवार, 17 जुलाई 2017 (17:33 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका में विनेटका चैलेंजर के फाइनल में पहुंचे रामकुमार रामनाथन 16 स्थान के फायदे से एटीपी एकल रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 168वें स्थान पर पहुंच गए। रामकुमार को विनेटका चैलेंजर से 48 अंक मिले थे।
 
चेन्नई के 22 साल के रामकुमार अब पुरुष एकल में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं जबकि उनके बाद युकी भांबरी (212), प्रजनेश गुणेश्वरन (214), एन श्रीराम बालाजी (293) और सुमित नागल (306) का नंबर आता है।
 
युगल में रोहन बोपन्ना 22वें स्थान पर खिसक गए हैं, लेकिन दिविज शरण (51) और पूरव राजा (52) को क्रमश: छ: और पांच स्थान का फायदा हुआ है। अनुभवी लिएंडर पेस भी तीन पायदान के फायदे से 59वें स्थान पर हैं। जीवन नेदुनचेझियान (98) को हालांकि आठ स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।

महिला रैंकिंग में सानिया युगल में सातवें स्थान पर बरकरार है। एकल में अंकिता रैना 227वें स्थान (तीन स्थान का नुकसान) के साथ भारत की शीर्ष खिलाड़ी हैं। करमन कौर थंडी ने नेमान आईटीएफ प्रतियोगिता में उप विजेता बनने के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ 400वीं रैंकिंग हासिल की। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख