रीयाल मैड्रिड और एटलेटिको मैड्रिड जीत के साथ बार्सिलोना के करीब पहुंचे

Webdunia
रविवार, 16 दिसंबर 2018 (16:42 IST)
मैड्रिड। करीम बेंजेमा के गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने ला लीगा (स्पेन की घरेलू फुटबॉल लीग) में रायो वाल्लेकानो को 1-0 से शिकस्त दी जबकि एंटोइन ग्रिजमान के 2 गोल से एटलेटिको मैड्रिड ने रीयाल वाल्लाडोलिड को 3-2 से हराया।
 
 
इस जीत के साथ एटलेटिको मैड्रिड की टीम 31 अंक के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज बार्सिलोना के बाद दूसरे स्थान पहुंच गई है। दोनों टीमों के एक समान 31 अंक हैं लेकिन गोल अंतर के मामले में बार्सिलोना की टीम बेहतर स्थिति में है। रीयाल मैड्रिड की टीम 29 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है।
 
रीयाल मैड्रिड के लिए बेंजेमा ने मैच के 13वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई, जो आखिर तक कायम रही। निकोला कालीनिच ने 26वें मिनट में एटलेटिको मैड्रिड के लिए पहला गोल किया जबकि मध्यांतर से ठीक पहले ग्रीजमान के गोल से टीम की बढ़त 2-0 हो गई।
 
मध्यांतर के बाद फर्नांडो कालेरो ने 57वें मिनट में गोल कर रीयाल वाल्लाडोलिड की वापसी कराई। इसके बाद साउल निगुएज के आत्मघाती गोल से स्कोर 2-2 हो गया। ग्रिजमान ने 80वें मिनट गोल कर टीम को 3-2 से आगे कर दिया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख