सचिन तेंदुलकर रियो में भारत के गुडविल एम्बेसेडर

Webdunia
मंगलवार, 3 मई 2016 (15:00 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अगस्त में ब्राजील के रियो डी जेनेरो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के गुडविल एम्बेसेडर होंगे।
 
सचिन ने भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) की ओर से उन्हें दिए गए इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जता दी है। इस समय परिवार के साथ मसूरी में छुट्टियां बिता रहे पूर्व क्रिकेटर सचिन के अलावा बालीवुड अभिनेता सलमान खान और ओलंपिक में देश के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को भी आईओए ने रियो में गुडविल एम्बेसेडर नियुक्त किया है।
 
43 वर्षीय सचिन को आईओए ने पत्र लिखकर भारतीय दल का गुडविल एम्बेसेडर बनने के लिए आग्रह किया था। आईओए ने कहा था कि उन्होंने रियो ओलंपिक के प्रचार प्रसार के लिए कई हस्तियों को गुडविल एम्बेसेडर बनने के लिए संपर्क साधा है। इसमें सचिन के अलावा संगीतकार ए आर रहमान को भी गुडविल एम्बेसेडर बनाने के लिए संपर्क साधा गया था। 
 
आईओए के उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा था कि हमने सचिन और रहमान से संपर्क साधा है। हम और लोगों को इन खेलों से जोड़ रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सलमान खान भी इन खेलों से जुड़े रहें।  
 
गौरतलब है कि आईओए ने रियो के लिए बालीवुड स्टार सलमान को सबसे पहले गुडविल एम्बेसेडर बनाया था लेकिन इसका काफी विरोध हुआ था। शीर्ष एथलीट मिल्खा सिंह और आलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने आईओए के इस कदम का विरोध किया था। इसके बाद बतौर गुडविल एम्बेसेडर बिंद्रा को जोड़ा गया जबकि सचिन ने भी अब इस पर अपनी सहमति जता दी है। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख