रियो ओलिंपिक में शामिल होगा अब तक सबसे बड़ा भारतीय दल

Webdunia
मंगलवार, 10 मई 2016 (17:31 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि रियो ओलिंपिक के लिए भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल जाएगा जिसके वास्ते अब तक 90 खिलाड़ी इसमें हिस्से लेने की पात्रता हासिल कर चुके हैं। रियो ओलिंपिक 5 अगस्त से शुरू होने वाला है।
लोकसभा में कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में युवा एवं खेल मंत्री सर्वानंद  सोनोवाल की ओर से जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि खेलों  में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाओं को सामने लाया जाए, इसके लिए सांसदों  समेत सभी लोगों की जिम्मेदारी है। 
 
उन्होंने कहा कि इस बार रियो ओलिंपिक में भारत से सबसे बड़ा दल हिस्सा लेगा। इसके लिए 90 खिलाड़ी अब तक क्वालीफाई कर चुके हैं जिसमें 58 व्यक्तिगत खेलों में और 32 खिलाड़ी हाकी के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं जो पुरुष और महिला दोनों वर्ग में हैं। 
 
रिजिजू ने कहा कि ओलिंपिक के लिए चुने गए खिलाड़ियों को सहायता देने के लिए सरकार पूरी मदद कर रही है और इन्हें भारत और विदेशों में भी प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बार ओलिंपिक का बजट 116 करोड़ रुपए रखा गया है। टार्गेट  ओलिंपिक के तहत 49 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि देश में खेल  नीति और खेल संस्कृति विकसित करने के लिए सभी सुझाव दें ताकि देश को खेल की  शक्ति बनाया जा सके। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे

अगला लेख