रोजर फेडरर ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में

Webdunia
शुक्रवार, 26 जनवरी 2018 (16:48 IST)
मेलबर्न। गत चैंपियन रोजर फेडरर ने सेमीफाइनल में चुंग हियोन के चोटिल होने के कारण हटने पर ऑस्ट्रेलिया ओपन के पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
 
स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी फेडरर जब 6-1, 5-2 से आगे चल रहे थे तब दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी ने पैर में छाले से परेशानी के कारण मैच से हटने का फैसला किया। फाइनल में अब फेडरर का सामना मारिन सिलिच से होगा।
 
ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी चुंग ने दो गेम पहले मेडिकल टाइम आउट लेकर अपने बाएं पैर की उपचार कराया था लेकिन इसके बावजूद वह मैच को जारी नहीं रख पाए।
 
मैच में एक घंटे और दो मिनट बाद जब 21 साल के चुंग दूसरे सेट में 2-5 से पिछड़ते हुए 30-30 के स्कोर पर नेट पर आए और मुकाबले से हट गए तो यह हैरानी भरा था।
 
इसके साथ ही फेडरर ने सातवीं बार आस्ट्रेलिया ओपन फाइनल में जगह बनाई और उनकी नजरें यहां छठे और करियर के 20वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर टिकी हैं।
 
सिलिच के खिलाफ फेडरर का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने 2014 के अमेरिकी ओपन चैंपियन के खिलाफ नौ में से आठ मुकाबले में जीत दर्ज की है जबकि एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
 
फेडरर का ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में जीत-हार का रिकार्ड 30-13 है और उन्होंने इस साल आस्ट्रेलिया ओपन में अब तक कोई सेट नहीं गंवाया है।
 
उन्होंने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि उसके इंजुरी टाइम आउट लेने से पहले कोई तो समस्या थी। मुझे लगता है कि वह पहले ही दिग्गज खिलाड़ी है लेकिन हम अगले स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की बात कर रहे हैं और मुझे लगता है कि वह इसे हासिल कर लेगा।'
 
फेडरर ने चुंग की पहली ही सर्विस तोड़ी और फिर दो बार और उनकी सर्विस तोड़कर पहला सेट सिर्फ 33 मिनट में अपने नाम किया जिसमें कोरियाई खिलाड़ी ने काफी गलतियां की। 
 
दूसरे सेट में भी फेडरर ने चौथे गेम में चुंग की सर्विस तोड़ी जिसके बाद कोरियाई खिलाड़ी ने कोर्ट पर उपचार लिया और फिर मैच से हट गए। दूसरे वरीय फेडरर ने 24 विनर लगाए जबकि चुंग ने 14 गेम में 17 सहज गलतियां की। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

कप्तान सैम करन के ऑलराउंड प्रदर्शन ने पंजाब किंग्स को दिलाई राजस्थान पर 5 विकेट से जीत

3 साल बाद भारतीय जमीन पर गोल्ड मेडल जीता नीरज चोपड़ा ने

नेपाल की अदालत ने संदीप लामिछाने को बलात्कार के आरोपों से बरी किया

रियान पराग ने गुवाहाटी में बचाई राजस्थान की इज्जत, पंजाब के सामने बने 144 रन

सनराइजर्स की नजरें प्लेआफ में जगह बनाने पर, प्रतिष्ठा के लिये खेलेगा गुजरात

अगला लेख