बोपन्ना गिरे, सानिया सातवें नंबर पर बरकरार

Webdunia
सोमवार, 17 जुलाई 2017 (18:13 IST)
नई दिल्ली। वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर सके भारत के रोहन बोपन्ना को ताजा जारी एटीपी टेनिस रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है, जबकि महिला युगल में सानिया मिर्जा अपने सातवें पायदान पर बरकरार है। 
        
विंबलडन में पुरुष युगल के दूसरे राउंड में हार कर बाहर हो गए बोपन्ना विश्व युगल रैंकिंग में अब एक स्थान गिरकर 22वें पायदान पर खिसक गए हैं। इसी वर्ष फ्रेंच ओपन में मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाले बोपन्ना ऑल इंग्लैंड में कोई कमाल नहीं दिखा सके और मिश्रित युगल में वे क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंच सके।
        
युगल रैंकिंग में शीर्ष 100 में भारत के दिविज शरण छह स्थान के सुधार के साथ 51वें, पूरव राजा पांच स्थान उठकर 52वें, लिएंडर पेस तीन स्थान सुधार के साथ 59वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जीवन नेदुचेझियन आठ स्थान गिरकर 98वें नंबर पर खिसक गए हैं। पुरुष युगल रैंकिंग में चैंपियन मार्सेलो मेलो दो स्थान उठकर नंबर वन बन गए हैं, जबकि उनके जोड़ीदार लुकास कुबोतचार स्थान उठकर चौथे पायदान पर हैं। 
      
महिला युगल रैंकिंग में भारत की शीर्ष खिलाड़ी सानिया भी विंबलडन में खास प्रदर्शन नहीं कर सकी थीं और महिला युगल वर्ग में वह बेल्जियम की कस्टर्न फ्लिपकेंस के साथ दूसरे दौर में ही बाहर हो गईं, जबकि मिश्रित वर्ग में वह क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग के साथ तीसरे दौर में ही हार गई थीं। हालांकि उनकी रैंकिंग पर इसका असर नहीं हुआ है और वह अपने सातवें पायदान पर बरकरार हैं। 
 
महिला युगल चैंपियन रूस की एकातेरिना मकारोवा और एलीना वेस्नीना एक एक स्थान के सुधार के साथ संयुक्त तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि बेथानी माटेक सैंड्स और लुसी सफारोवा नंबर एक और क्रमश: दूसरी रैंकिंग पर हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

क्या गंभीर और नायर भारतीय बल्लेबाजों को तकनीकी खामियों से छुटकारा दिला सकतें है?

SA20 के तीसरे सत्र में कमेंट्री करेंगे उथप्पा

विश्व चैम्पियनशिप में मानसिक और भावनात्मक दबाव से निपटना महत्वपूर्ण: गुकेश

हॉकी इंडिया ने राउरकेला और रांची में दर्शकों को मुफ्त प्रवेश देने की घोषणा की

रोमांचक मोड़ पर INDvsAUS गाबा टेस्ट मैच, कल तीनों नतीजे संभव

अगला लेख