अली देई का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से 9 गोल दूर हैं सुपर स्टार Cristiano Ronaldo

Webdunia
शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (00:35 IST)
पेरिस। पुर्तगाल के करिश्माई स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देई (Ali Dei) का पुरुष फुटबॉल में 109 अन्तरराष्ट्रीय गोल का रिकॉर्ड तोड़ने से 9 गोल दूर रह गए हैं।
 
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक रोनाल्डो ने यूएफा नेशंस लीग में पुर्तगाल की स्वीडन पर मंगलवार को 2-0 की जीत में 2 गोल किए थे और अपने अन्तरराष्ट्रीय गोलों की संख्या 165 मैचों में 101 पहुंचा दी थी।
 
35 वर्षीय रोनाल्डो फुटबॉल इतिहास में अपने देश के लिए 100 अन्तरराष्ट्रीय गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। देई ने ईरान के लिए 1993 से 2006 के बीच में 149 मैचों में 109 गोल किए थे। ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले 92 मैचों में 77 गोलों के साथ इस सूची में सातवें स्थान पर हैं।
 
मौजूदा सक्रिय फुटबॉलरों में भारत के कप्तान सुनील छेत्री 115 मैचों में 72 गोलों के साथ संयुक्त 10वें स्थान पर हैं। सक्रिय फुटबॉलरों में अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मैसी 138 मैचों में 70 गोल के साथ संयुक्त 15वें स्थान पर हैं।
रोनाल्डो ने गोल का शतक पूरा किया : मंगलवार के दिन ही रोनाल्डो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 गोल करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बन गए थे। रोनाल्डो ने यह उपलब्धि पुर्तगाल की नेशन्स लीग में स्वीडन पर 2-1 से जीत के दौरान हासिल की। उन्होंने 25 मीटर की दूरी से फ्री किक पर टीम की तरफ से पहला गोल दागा और इस तरह से अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में गोल का शतक पूरा किया।
अपना 165वां मैच खेल रहे रोनाल्डो ने इसके बाद टीम की तरफ दूसरा गोल भी किया। 5 बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रोनाल्डो के नाम पर चैंपियन्स लीग में सर्वाधिक 131 गोल करने का रिकॉर्ड भी है। वह लगातार 17वें वर्ष अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में गोल करने में सफल रहे।
 
जोकर के बिना सर्कस जैसे हैं खाली स्टेडियम : रोनाल्डो ने खाली फुटबॉल स्टेडियमों की तुलना जोकरों के बिना सर्कस से की है। पुर्तगाल के इस सुपरस्टार फुटबॉलर ने कहा था कि यह जोकर के बिना सर्कस में जाने जैसा है या फिर फूलों के बिना बगीचे में। 
 
रोनाल्डो के अनुसार खिलाड़ियों को ऐसे खेलना पसंद नहीं है लेकिन मुझे इसकी आदत हो गई है। मैं मैच से पहले यह जानते हुए ही ध्यान करता हूं कि मैदान खाली होगा। रोनाल्डो ने कहा कि उन्हें विरोधी प्रशंसकों की भी कमी खलती है। उन्होंने अगले कुछ महीने में दर्शकों की मैदान पर वापसी की उम्मीद जताई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख