Hanuman Chalisa

ISSF ने रूस समेत इस देश के निशानेबाजों पर लगाया प्रतिबंध

Webdunia
बुधवार, 2 मार्च 2022 (14:51 IST)
म्यूनिख: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच रूस और बेलारूस के निशानेबाजों पर सभी स्पर्धाओं में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

आईएसएसएफ ने मिस्र के काहिरा में चल रहे निशानेबाजी विश्व कप के दौरान यह फैसला लिया है, जहां मंगलवार तक रूसी निशानेबाज प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। आईएसएसएफ का बयान का मतलब है कि रूसी निशानेबाज अब इस इवेंट में आगे प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे।

आईएसएसएफ ने बुधवार को एक बयान में कहा, “ आईओसी कार्यकारी बोर्ड के इस संबंध में लिए गए निर्णय और आईओसी अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद आईएसएसएफ ने फैसला किया है कि रूसी संघ और बेलारूस के एथलीटों को आईएसएसएफ चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह निर्णय एक मार्च 2022 से लागू हुआ है और अगली सूचना तक मान्य रहेगा। ”

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आईएसएसएफ का नेतृत्व व्लादिमीर लिसिन (अध्यक्ष) और एलेक्जेंडर रैटनर (महासचिव) की रूसी जोड़ी कर रही है।

राष्ट्रीय प्रतीकों के बिना रेस में भाग ले सकते हैं रूसी, बेलारूसी प्रतियोगी

फेडरेशन इंटरनेशनेल डी ल ऑटोमोबाइल (एफआईए), फॉर्मूला वन सहित कई मोटरस्पोर्ट आयोजनों के लिए शासी निकाय ने कहा है कि रूस और बेलारूस के ड्राइवरों को यूक्रेन में आक्रमण के बाद केवल एक तटस्थ (निष्पक्ष) 'एफआईए ध्वज' के तहत रेस में शामिल होने की अनुमति है।

सीएनएन के अनुसार, एफआईए ने कहा कि रूसी और बेलारूसी ड्राइवरों को प्रतियोगिताओं में शामिल होने नहीं रोकेगा लेकिन दोनों देशों के ड्राइवरों को उनकी वर्दी, उपकरण और कार पर किसी भी रूसी या बेलारूसी राष्ट्रीय प्रतीकों, रंगों या झंडे को लगाने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि यह नियम व्यक्तिगत प्रतियोगी पर भी लागू होगा।एफआईए के अध्यक्ष मोहम्मद बेन सुलेयम ने कहा कि हम फेडरेशन ऑटोमोबाइल डी'यूक्रेन (एफएयू) के अध्यक्ष लियोनिद कोस्ट्युचेंको और देश में व्यापक एफआईए परिवार के साथ एकजुट हैं। 'हम उनकी असहनीय स्थिति के लिए शांतिपूर्ण समाधान की आशा करते हैं।"(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख