ISSF ने रूस समेत इस देश के निशानेबाजों पर लगाया प्रतिबंध

Webdunia
बुधवार, 2 मार्च 2022 (14:51 IST)
म्यूनिख: अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच रूस और बेलारूस के निशानेबाजों पर सभी स्पर्धाओं में भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

आईएसएसएफ ने मिस्र के काहिरा में चल रहे निशानेबाजी विश्व कप के दौरान यह फैसला लिया है, जहां मंगलवार तक रूसी निशानेबाज प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। आईएसएसएफ का बयान का मतलब है कि रूसी निशानेबाज अब इस इवेंट में आगे प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे।

आईएसएसएफ ने बुधवार को एक बयान में कहा, “ आईओसी कार्यकारी बोर्ड के इस संबंध में लिए गए निर्णय और आईओसी अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद आईएसएसएफ ने फैसला किया है कि रूसी संघ और बेलारूस के एथलीटों को आईएसएसएफ चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह निर्णय एक मार्च 2022 से लागू हुआ है और अगली सूचना तक मान्य रहेगा। ”

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आईएसएसएफ का नेतृत्व व्लादिमीर लिसिन (अध्यक्ष) और एलेक्जेंडर रैटनर (महासचिव) की रूसी जोड़ी कर रही है।

राष्ट्रीय प्रतीकों के बिना रेस में भाग ले सकते हैं रूसी, बेलारूसी प्रतियोगी

फेडरेशन इंटरनेशनेल डी ल ऑटोमोबाइल (एफआईए), फॉर्मूला वन सहित कई मोटरस्पोर्ट आयोजनों के लिए शासी निकाय ने कहा है कि रूस और बेलारूस के ड्राइवरों को यूक्रेन में आक्रमण के बाद केवल एक तटस्थ (निष्पक्ष) 'एफआईए ध्वज' के तहत रेस में शामिल होने की अनुमति है।

सीएनएन के अनुसार, एफआईए ने कहा कि रूसी और बेलारूसी ड्राइवरों को प्रतियोगिताओं में शामिल होने नहीं रोकेगा लेकिन दोनों देशों के ड्राइवरों को उनकी वर्दी, उपकरण और कार पर किसी भी रूसी या बेलारूसी राष्ट्रीय प्रतीकों, रंगों या झंडे को लगाने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि यह नियम व्यक्तिगत प्रतियोगी पर भी लागू होगा।एफआईए के अध्यक्ष मोहम्मद बेन सुलेयम ने कहा कि हम फेडरेशन ऑटोमोबाइल डी'यूक्रेन (एफएयू) के अध्यक्ष लियोनिद कोस्ट्युचेंको और देश में व्यापक एफआईए परिवार के साथ एकजुट हैं। 'हम उनकी असहनीय स्थिति के लिए शांतिपूर्ण समाधान की आशा करते हैं।"(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख