साइना और कश्यप ने जीते मोदी ग्रां.प्री. खिताब

Webdunia
सोमवार, 26 जनवरी 2015 (00:09 IST)
लखनऊ। चैम्पियन शटलर साइना नेहवाल और पारूपल्ली कश्यप ने यहां सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन ग्रां.प्री. में क्रमश: महिला और पुरुष एकल के खिताब जीत लिए। 
दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन को बेहद संघषर्पूर्ण और रोमांचक मुकाबले में 19-21, 25-23, 21-16 से पराजित करके लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। 
 
तीसरी वरीयता प्राप्त कश्यप ने शीर्ष वरीय और दुनिया के पांचवें नंबर के हमवतन खिलाड़ी के श्रीकांत का सपना तोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उन्होंने खिताब के लिए हुई कड़ी जंग में श्रीकांत को 23-21, 23-21 से पराजित किया।
 
हालांकि मिश्रित युगल वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी, जब फाइनल में मनु अत्री और के मनीषा की जोड़ी को रिकी विदियांतो और पुष्पिता रिची डिली के खिलाफ 17-21, 17-21 की हार के साथ उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
 
महिला एकल वर्ग में करीब एक घंटा 20 मिनट तक चले मुकाबले में साइना और कैरोलीना ने उच्चस्तर का खेल दिखाकर दर्शकों को अपनी जगह से ना हिलने को मजबूर कर दिया। दोनों धुरंधर खिलाड़ियों के बीच शुरुआत से ही कांटे का मुकाबला रहा।
 
पहले गेम में साइना और कैरोलीना दोनों ने ही एक-दूसरे पर बढ़त लेने की होड़ दिखाई। हालांकि साइना यह गेम 19-21 के नजदीकी अंतर से गंवा बैठी।
 
दूसरे गेम के शुरू में ही साइना ने बेहद आक्रामक तेवर दिखाए लेकिन कैरोलीन ने भी खुद पर दबाव नहीं पड़ने दिया और भारतीय खिलाड़ी के हर दांव का जवाब देने की कोशिश की। रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इस गेम में आखिरकार साइना भारी पड़ीं और उन्होंने इसे 25-23 से अपने नाम करके खेल को तीसरे गेम में पहुंचा दिया।
 
ग्रां.प्री. जीतने के बाद साइना ने कहा कि कैरोलीना के खिलाफ खेलना हमेशा ही मुश्किल होता है लेकिन लखनऊ के दर्शकों ने उनका काफी समर्थन किया। 
 
उन्होंने कहा कि पहला गेम हारने के बाद वह काफी दबाव में थीं और दूसरे गेम में उनके खिलाफ मैच प्वाइंट आने से वह काफी नर्वस हो गई थीं। लेकिन भगवान ने साथ दिया और उन्होंने दूसरे गेम को अपने नाम कर लिया। उसके बाद तीसरे गेम में आत्मविश्वास पूरी तरह वापस आ गया और मैंने खिताब जीत लिया। 
 
पुरुष एकल वर्ग में खिताब के लिए कश्यप और श्रीकांत के बीच जोरदार जंग देखने को मिली। पहले गेम से शुरू हुआ रोमांच आखिर तक बरकरार रहा। उतार-चढ़ाव भरे मैच में दोनों खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल दिखाया।
 
टूर्नामेंट में दोनों खिलाड़ियों के जानदार खेल के बाद इतना तो तय हो गया था कि फाइनल बेहद रोमांचक होगा, जिसका नतीजा आखिरकार 23-21, 23-21 से कश्यप के पक्ष में रहा।
 
महिला युगल वर्ग में अमेलिया एलीसिया एंसेली और फी चोंग सूंग की मलेशियाई जोड़ी ने विवियन काह मुन हू और खे वी वून की हमवतन जोड़ी को 22-20, 21-15 से हराकर खिताब जीत लिया।
 
पुरुष युगल वर्ग में डेनमार्क के मथियास बोए और कार्स्टेन मोगेनसेन की शीर्ष वरीय जोड़ी ने खिताब जीता। उसने व्लादिमीर इवानोव और इवान सोजोनोव की रूसी जोड़ी को 21-9, 22-20 से हराया। (भाषा)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

IPL 2024: राजस्थान ने दिल्ली के खिलाफ जीता टॉस चुनी गेंदबाजी (Video)

जो कर रहे थे MS Dhoni के 9वें नंबर पर आने की आलोचना, पछतावा होगा उन्हें कारण जानकर

T20I World Cup Final होगा India vs West Indies, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

अहमदाबाद में जन्मा यह 36 वर्षीय अमेरिकी क्रिकेटर करता है फार्मा कंपनी में नौकरी (Video)

सर रविंद्र जड़ेजा ने धर्मपत्नी रिवाबा जड़ेजा के साथ दिया जामनगर में वोट