साइना नेहवाल फिर बनीं दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी

Webdunia
गुरुवार, 12 मार्च 2015 (22:16 IST)
नई दिल्ली। ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत की साइना नेहवाल ताजा बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
साइना ने कहा ‘मुझे फिर से विश्व रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल करने की खुशी है। ऑल इंग्लैंड के बाद मुझे पता था कि इस सप्ताह मैं दूसरे स्थान पर आ जाऊंगी। मैं और मेहनत करके नंबर वन बनने की कोशिश करूंगी।’ साइना के 74381 अंक हैं जबकि दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की लि शूरूइ उनसे 4833 अंक आगे है। चीन की शिशियान वांग तीसरे स्थान पर है।
 
साइना जुलाई 2010 में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची थी। उन्होंने नवंबर में फिर यह रैंकिंग हासिल की थी। वह जनवरी में फिर इस पायदान पर पहुंची लेकिन मार्च के पहले हफ्ते में नीचे खिसक गई और फिर ऑल इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचकर नंबर दो पर आई। वह जुलाई 2013 तक नंबर दो पर बनी रही लेकिन फिर नीचे खिसक गई थीं।
 
युवा पी वी सिंधू नौवे नंबर पर बरकरार है, जो चोट के कारण ऑल इंग्लैंड नहीं खेल सकी थीं। पुरुषों में के. श्रीकांत एक पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर हैं जबकि पी कश्यप 12वें स्थान पर बने हुए हैं। एचएस प्रणय 17वें स्थान पर हैं। युगल रैंकिंग में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा तीन पायदान चढ़कर 19वें स्थान पर आ गई। (भाषा)

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया