सानिया-हिंगिस ने जीता रोम मास्टर्स खिताब

Webdunia
सोमवार, 16 मई 2016 (09:45 IST)
रोम। दुनिया की नंबर एक युगल खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने रविवार को रूस की जोड़ी एकातेरिना माकारोवा और एलिना वेस्नीना को फाइनल में हराकर रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब अपने नाम कर लिया।
विश्व की नंबर वन इंडो-स्विस जोडी ने डेढ़ घंटे तक चले रोमांचक मुकाबले में 6-1 ,6-7 , 10-3 से जीत दर्ज की। सानिया-हिंगिस ने पहला सेट बेहद आसानी के साथ 24 मिनट में  6-1 से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में उन्हें रूस की जोड़ी के हाथों मुंह की खानी पड़ी। दूसरा सेट रूस की जोड़ी ने 57 मिनट में 7-6 से जीता। तीसरे सेट में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 12 मिनट में 10-3 से  रूसी जोड़ी को धूल चटा दी।
 
इसी जीत के साथ सानिया-हिंगिस ने अपने नाम 14वां ख़िताब कर लिया। इस सत्र में इस जोड़ी ने सिडनी, ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और सेंट पीटरबर्ग ओपन सहित पांच खिताब अपने नाम किए हैं। सानिया-हिंगिस की जोड़ी को हाल ही में मैड्रिड मास्टर और स्टुअर्टगार्ट ओपन में हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता) 

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख