सानिया मिर्जा की पाठशाला

WD
शुक्रवार, 7 नवंबर 2014 (17:26 IST)
इंदौर। शिखर पर पहुंचने से ज्यादा कठिन है शिखर पर बने रहना। वहां सुई की नोक जितनी जगह होती है और पीछे होती है आपकी रिप्लेस करने को बेताब प्रतिद्वंद्वी। 
एसडीपीएस इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल व एसडीपीएस वूमंस कॉलेज की छात्राएं आज अपने बीच विश्वप्रसिद्ध नंबर 2 टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को पाकर एक्साइटेड थीं। 



उनके इस एक्साइटमेंट को एड्वेंचर में बदलने की मंशा से सानिया मिर्जा ने उन्हें अपनी रोमांचक स्पोर्ट्स यात्रा का सार बताते हुए कहा कि सफलता सीढ़ी मात्र है, सफलता को हावी न होने देंगी, तब ही शिखर पर पहुंचेंगी।

पाठशाला में छात्राओं को अपने खूबसूरत अंदाज में मोटिवेट करते हुए सानिया मिर्जा ने अपनी खिलाड़ी बनने की यात्रा, ट्रेनिंग, कोचिंग, डिवोशन और पैशन छात्राओं के साथ शेयर किए और कहा कि अपनी प्राथमिकता व पसंद खुद तय करें और बस दौड़ पड़ें। सानिया के इस कथन पर पाठशाला तालियों से गूंज उठी। 

आपके कैम्पस में मैं खुद को आप जैसा पाती हूं और गौरव के अहसास से अभिभूत हूं, क्योंकि मैं स्वयं भी गर्ल्स स्कूल की पूर्व छात्रा हूं। इस अवसर पर विश्व की स्पोर्ट्स ब्युटी ने कॉलेज टॉपर्स का सम्मान, सक्षम की नई बैच का शुभारंभ किया और स्कॉलरशिप का वितरण किया। 

सानिया ने एसडीपीएस मिलियन वूमन प्राइड कैम्पेन का आगाज 500 से अधिक छात्राओं के साथ किया जिसके अंतर्गत संस्था लाखों महिलाओं के साथ वूमनहुड सेलिब्रेट करना चाहती है ताकि महिलाएं फख्र महसूस कर सकें।

स्टूडेंट्स के साथ फैशन वॉक में ‍‍हिस्सा लेकर फैशन आइकॉन सानिया मिर्जा ने अपने फैशन सेंस का भी इजहार किया, जहां सेल्फी विद सानिया मूमेंट को छात्राओं ने इंजॉय किया, वहीं वन-टू-वन प्रोग्राम में सानिया मिर्जा से खुले दिल से बातें कीं। 
 

इस अवसर पर सानिया मिर्जा ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव व एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के मेंटोर संजय जगदाले एवं मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल धूपर को सम्मानित किया। कॉफी विद सानिया में शहर के गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदों एवं खिला‍ड़ियों ने भी शिरकत की। जिनसे सानिया मिर्जा ने इंदौर के स्वभाव एवं माहौल को जानने के बाद कहा कि लाइव सिटी है आपका इंदौर। 

सानिया मिर्जा एवं अन्य अतिथियों का एसडीपीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल सोजतिया व ज्वॉइंट सेक्रेटरी कृति सोजतिया ने स्वागत किया। संस्था के चेयरयमैन कमलेश सोजतिया ने सानिया मिर्जा को पुष्पगुच्छ भेंट किया। 

संस्था की सेक्रेटरी विजय सोजतिया ने प्रतीक चिह्न भेंट किया तो सानिया मिर्जा बोल उठीं- आप सबके साथ बिताए ये पल मेरी यादों का हिस्सा बन गए हैं। मुझे विश्वास है कि आप बुलाते रहेंगे और मैं आती रहूंगी। 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया