सानिया ने मार्टिना हिंगिस के साथ बनाई जोड़ी

Webdunia
सोमवार, 2 मार्च 2015 (19:25 IST)
नई दिल्ली। भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने मौजूदा सत्र में चीनी ताइपे की खिलाड़ी सीह सू वेई के साथ सिर्फ चार टूर्नामेंट में खेलने के बाद उनके साथ जोड़ी तोड़ते हुए डब्ल्यूटीए सर्किट में दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ जोड़ी बनाने का फैसला किया है।
चार टूर्नामेंट में से दो में सानिया और सीह की जोड़ी दूसरे दौर (दुबई और ऑस्ट्रेलियाई ओपन) में बाहर हो गई जबकि ब्रिसबेन में सेमीफाइनल में पहुंचीं और दोहा में पिछले हफ्ते उप विजेता रहीं।
 
दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सानिया ने कहा, जनवरी से हम जिन पांच टूर्नामेंट में खेले उनमें सीह के साथ मेरे नतीजे काफी असाधारण नहीं रहे। सानिया ने कहा, सीह एडवांटेज कोर्ट पर खेलते हुए सहज महसूस नहीं कर रही थीं और लग रहा था कि वह सामंजस्य बैठाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। 
 
सानिया ने कहा, मैंने दोहा में बैकहैंड साइड में खेलने की कोशिश की और हम फाइनल में भी पहुंचे लेकिन मुझे लगता है कि जब हम दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलेंगे तो मैं एडवांटेज कोर्ट से अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेल सकती। 
 
उन्होंने कहा, मैं अब हिंगिस के साथ जोड़ी बनाऊंगी, जो सर्किट पर सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल हैं और एडवांटेज कोर्ट की विशेषज्ञ भी हैं। वर्ष 2013 में युगल मुकाबले खेलने के लिए संन्यास से वापसी करने वाली हिंगिस की मौजूदा विश्व रैंकिंग सात है। (भाषा)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर