फ्रेंच ओपन जीतना सबसे ज्यादा मुश्किल : सानिया मिर्जा

Webdunia
बुधवार, 2 मार्च 2016 (23:19 IST)
हैदराबाद। विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्जा ने बुधवार को कहा कि क्ले कोर्ट उनके पसंदीदा कोर्टों में नहीं है और उनकी नज़र में वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन को जीतना सबसे ज्यादा मुश्किल है।
         
सानिया और उनकी जोड़ीदार स्विट्‍जरलैंड की मार्टिना हिंगिस विंबलडन, यूएस ओपन और आस्ट्रेलियन ओपन के रूप में लगातार तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं और उनकी नजरें मई में होने वाले फ्रेंच ओपन पर हैं जो क्ले कोर्ट पर खेला जाता है। 
          
29 वर्षीय सानिया ने हैदराबाद के लुंबिनी पार्क की हुसैन सागर झील में दो नई केटामरन बोट का जलावतरण करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि क्ले कोर्ट मेरा पसंदीदा कोर्ट नहीं है और फ्रेंच ओपन जीतना काफी मुश्किल काम है लेकिन हमने पिछले तीन ग्रैंड स्लेम जीते हैं। इसलिए मैं कह सकती हूं कि हमारे पास अच्छी संभावनाएं हैं। मैं इसे मुश्किल कोर्ट मानती हूं।
 
सानिया ने फ्रेंच ओपन में सेंटीना स्लेन पूरा करने की उम्मीद जतायी। भारतीय और स्विस जोड़ी का लगातार 41 मैच जीतने का विजय क्रम हाल में कतर ओपन के क्वार्टरफाइनल में थम गया था। 
 
भारतीय टेनिस स्टार ने तेलंगाना राज्य पर्यटन विकास निगम (टीएसटीडीसी) की और से दोनों बोट को लांच किया। सानिया तेलंगाना राज्य की ब्रांड एंबेसेडर हैं। 
 
अमेरिका से लाई गई इन दोनों बोट में सवारी का आनंद लेने के लिए प्रति व्यक्ति 100 रुपए खर्च करने होंगे। एक बोट में 12 से 15 सवारी एक बार बैठ सकती हैं। इसके अलावा इस लक्जरी बोट में एक घंटे के लिए दो हजार रुपए किराया रखा गया है।
           
इस मौके पर सानिया ने कहा कि मुझे दोनों बोट को लांच करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इससे मेरी बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं। तेलंगाना पर्यटन निगम न सिर्फ पर्यटकों की जरुरतों को ध्यान में रखता है बल्कि आम जनता के लिए भी कई बार नई चीजें लांच करता है। मुझे भरोसा है कि पर्यटकों को इनकी सवारी कर मजा आएगा। 
           
इन बोट को पार्टी पैकेज के लिए भी किराए पर लिया जा सकता है, जिसका समय रात साढे 8 बजे से रात 12 बजे तक होगा। इस बोट की खासियत इसकी  सीटें हैं जो काफी नीचे की तरफ हैं और जिन पर बैठकर पानी के अधिक पास  सवारी करने का मजा आता है। टीएसटीडीसी के पास छोटी-बड़ी करीब 95 बोट हैं। (वार्ता)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल