सानिया ने किया निराश, फेड कप में जापान से हारा भारत

Webdunia
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016 (22:48 IST)
हुआ हिन (थाईलैंड)। दुनिया की नंबर एक युगल खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियन ओपन युगल चैंपियन सानिया मिर्जा को जापान के खिलाफ फेड कप के एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक के पूल ए मुकाबले में उलटफेर का शिकार होना पड़ा जिससे मुकाबले में भारत 1-2 से पराजित हो गया।
भारत की नंबर एक महिला एकल खिलाड़ी अंकिता रैना ने विश्व की 56वीं रैंकिंग की खिलाड़ी नाओ हिबिनो के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर टीम के लिए अंक बटोरकर बराबरी दिलाई लेकिन युगल में दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी सानिया और प्रार्थना थोंबारे की जोड़ी महिला युगल का मुकाबला हार गई जिससे भारत, जापान से 1-2 से पराजित हो गया। 
 
देश की नंबर एक महिला एकल खिलाड़ी और विश्व में 307वीं रैंकिंग की अंकिता ने हिबिनो को लगातार सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर भारत को कुछ राहत दिलाई। इससे पहले प्रार्थना थोंबरे को अपने पहले एकल मुकाबले में अपने से निम्न रैंकिंग की 523वें नंबर की खिलाड़ी इरी हुजुमी के हाथों 2-6, 1-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी और भारत 0-1 से पिछड़ गया।
 
अंकिता ने दूसरे महिला एकल में अंक बटोरा और 1-1 से बराबरी दिलाई लेकिन जिस मुकाबले में भारत निश्चित ही बढ़त की उम्मीद कर रहा था उसमें सानिया और प्रार्थना ने निराश किया। सानिया-प्रार्थना की जोड़ी को जापान की शुको आयोमा और हुजुमी की जोड़ी के हाथों 5-7 3-6 से लगातार सेटों में उलटफेर का शिकार हो गई।
 
2015 में यूएस ओपन के बाद से कोई मैच नहीं हारने वाली और इस वर्ष लगातार 3 खिताब ब्रिसबेन, सिडनी और ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताब जीतने वाली सानिया की मौजूदगी से भारत के पास जापान को हराने का बेहतरीन मौका था। इससे पहले भारत को मेजबान थाईलैंड के हाथों 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। भारत अपने अगले मुकाबले में उज्बेकिस्तान के खिलाफ उतरेगा। (वार्ता)

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

विराट कोहली हैं पाकिस्तानी टीम के लिए T20 WC में एक बड़ा खतरा, बाबर आजम ने किया कुबूल

SRH का गेम बिगाड़ सूर्यकुमार यादव ने कहा काफी लम्बे समय के बाद 20 over....

रोहित शर्मा पर फूटा फैन्स का गुस्सा, T20 World Cup को लेकर बढ़ी चिंता

सूर्यकुमार का तूफानी शतक, मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

हैदराबाद का एक भी बल्लेबाज नहीं जा पाया 50 पार, मुंबई को मिला 174 रनों का लक्ष्य