सानिया मिर्जा की फोटो पोस्ट कर फंसे रामगोपाल

Webdunia
मंगलवार, 13 जून 2017 (18:23 IST)
नई दिल्ली। फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की कोर्ट पर खेलते हुए एक तस्वीर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर विवाद खड़ा कर दिया है।
         
अपनी फिल्मों तो कभी बयानों को लेकर कई बार विवाद खड़ा कर चुके रामगोपाल ने सानिया की टेनिस कोर्ट पर खेलते हुये एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने स्कर्ट पहनी है। रामगोपाल ने सानिया की इस तस्वीर को इसी महीने के शुरुआत में रिलीज हुई अपनी एक शॉर्ट फिल्म 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' के साथ लिंक किया है, जिससे टेनिस स्टार के प्रशंसकों ने नाराजगी जताई है।        
रामगोपाल ने सानिया की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'एक लड़की ने किसी से कहा कि 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' फिल्म से उसे याद आया कि वह टेनिस में बहुत अच्छी थी लेकिन उसके पिता ने उसे खेलने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उसे खेलने के लिए स्कर्ट पहननी पड़ती।' यह फिल्म उन लोगों की विचारधारा को दिखाती है, जो लड़कियों को उनके यौवन को उन्हीं के खिलाफ उपयोग नहीं करने देते।
 
रामगोपाल के इस पोस्ट और सानिया की तस्वीर को सोशल साइट पर कई लोगों ने नापंसद किया और उसके खिलाफ कई आक्रामक संदेश भी दिए हैं। वहीं सानिया के कई प्रशंसकों ने फिल्म निर्माता को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें छोटी मानसिकता का बताया है।
                
सानिया ने हालांकि इस मामले पर अभी तक किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है। भारतीय टेनिस खिलाड़ी का इस बार फ्रेंच ओपन में प्रदर्शन खास नहीं रहा और वह महिला युगल के पहले ही दौर से बाहर हो गई थीं जबकि मिश्रित युगल में वह क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं। भारतीय टेनिस स्टार अब बर्मिंघम में ऐगोन क्लासिक में खेलने उतरेंगी जो वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन से पूर्व अहम अभ्यास टूर्नामेंट है।

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख