सानिया-प्रार्थना भी पहले दौर में बाहर

Webdunia
रविवार, 7 अगस्त 2016 (09:17 IST)
रियो डि जेनेरियो। विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी अनुभवहीन जोड़ीदार प्रार्थना थोम्बारे को ओलंपिक टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के पहले दौर में ही शुहाई च्यांग और शुहाई पेंग की चीनी जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
 
सानिया और प्रार्थना ने हालांकि अपनी अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी लेकिन दो घंटे 44 मिनट तक चले मैच में आखिर में उन्हें 6-7, 7-5, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। टेनिस में भारतीय चुनौती अब मिश्रित युगल पर टिकी है जिसमें सानिया और रोहना बोपन्ना खेलेंगे। भारत के लिए असल में इसी स्पर्धा में पदक की संभावना थी। 
 
सानिया के साथ यदि दमदार जोड़ीदार होती तो वह निश्चित तौर पर इस मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में सफल रहती। प्रार्थना को इस मुकाबले में कमजोर कड़ी माना जा रहा था। उन्होंने जुझारूपन दिखाया लेकिन हुनर के मामले में वह उन्नीस ही साबित हुई।
 
प्रार्थना की कमजोर सर्विस के कारण भारत ने मैच गंवाया क्योंकि उन्होंने कई बार अपनी सर्विस गंवाई। पहला सेट 70 मिनट तक चला जिसमें भारतीय और चीनी दोनों ही जोड़ियों ने सर्विस में गलती की। दोनों ने एक दूसरे की तीन-तीन बार सर्विस तोड़ी। यह सेट टाईब्रेकर तक खिंचा जिसमें चीनी जोड़ी ने 8-6 से जीत दर्ज की। दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी ने 2-0 और फिर 3-1 से बढ़त बनायी लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम ने अच्छी वापसी की और स्कोर 5-5 कर दिया।
 
चीनी जोड़ी इसके बाद अपनी सर्विस गंवा बैठी जिससे सानिया और प्रार्थना ने 49 मिनट में 7-5 से यह सेट अपने नाम कर दिया। 
 
तीसरे और निर्णायक सेट में भारतीय टीम ने शुरू में ही सर्विस गंवायी और चीनी जोड़ी 3-1 से आगे हो गयी लेकिन सानिया के बेहतरीन रिटर्न से भारतीय टीम ने वापसी करके स्कोर 3-3 से बराबरी कर दी। नौवें गेम में भारतीय जोड़ी ने फिर से सर्विस गंवायी जिससे चीनी जोड़ी के पास 5-4 से मैच के लिये सर्विस करने का मौका आ गया। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने जुझारूपन दिखाया और प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड़कर स्कोर 5-5 से बराबर कर दिया। भारतीय टीम हालांकि फिर से अपनी सर्विस गंवा बैठी और चीनी टीम ने 12वें गेम में मैच अपने नाम कर दिया। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

National Archery Championship : धीरज और दीपिका बने राष्ट्रीय चैम्पियन

अंपायर से उलझकर 15 % मैच फीस गंवा बैठा यह अफगानी तेज गेंदबाज

विजय हजारे ट्रॉफी: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कलाई के स्पिनर के लिए सभी की निगाहें होंगी चक्रवर्ती पर

कोहली होते तो नहीं लेते अश्विन संन्यास, पूर्व क्रिकेटर का दावा

1 और डेब्यू ओपनर, डेविड वॉर्नर की विदाई के बाद ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिल रहा उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार

अगला लेख