भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे साइना और कश्यप

Webdunia
सोमवार, 2 मार्च 2015 (17:03 IST)
बर्मिंघम। सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड में खिताब जीतने वाले भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना  नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप मंगलवार से यहां क्वालीफायर के साथ शुरू हो रहे प्रतिष्ठित ऑल  इंग्लैंड टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे।
वर्ष 2014 में इंडिया ओपन, ऑस्ट्रेलिया ओपन और चीन ओपन के रूप में तीन खिताब जीतने  वाली साइना ने नए सत्र की भी शानदार शुरुआत करते हुए लखनऊ में सैयद मोदी खिताब जीता  था। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना 2010 और 2013 में सेमीफाइनल में पहुंची थी  लेकिन फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही।
 
साइना ने कहा कि मैंने कभी ऑल इंग्लैंड नहीं जीता है। मैं सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन आगे  बढ़ने में नाकाम रही इसलिए इस साल मैं अपने प्रदर्शन में सुधार की सर्वश्रेष्ठ कोशिश करूंगी। यह  खिताब जीतना हमेशा से मेरा सपना रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मैं इंडोनेशिया, डेनमार्क और चीन में जीती लेकिन यह एक ऐसी सुपर सीरीज  प्रीमियर प्रतियोगिता है जिसे मैं जीतना चाहूंगी। साइना ने कहा कि पिछला एक महीना अच्छा रहा।  मैंने बेंगलुरु में कड़ी ट्रेनिंग की। भगवान की दुआ से फिटनेस से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है। मुझे अच्छा  प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
 
साइना को टूर्नामेंट में आसान ड्रॉ मिला है और उन्हें पहले दो दौर में क्वालीफायर का सामना करना  है लेकिन इसके बाद उन्हें चीन की यिहान वैंग का सामना करना पड़ सकता है जिनके खिलाफ  उनका रिकॉर्ड काफी खराब है।
 
साइना ने चीन की खिलाड़ी के खिलाफ सिर्फ 1 मैच जीता है जबकि 8 गंवाएं हैं। कश्यप को एक  बार फिर मुश्किल ड्रॉ का सामना करना होगा। उन्हें पहले दौर में छठे वरीय चाऊ टिएन चेन से  भिड़ना है। दुनिया के 12वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप से चीनी ताइपे के इस खिलाड़ी को 2 बार 3  गेम में हराया है।
 
पिछले साल चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर जीतकर सुर्खियों में आए और विश्व रैंकिंग में चौथे  स्थान तक पहुंचे युवा के. श्रीकांत को पहले दौर में जापान के केंटो मोमोटा से भिड़ना है।
 
पिछले साल पालेमबैंग में इंडोनेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड के साथ अपना पहला खिताब जीतने वाले  उभरते हुए खिलाड़ी एचएस प्रणय की राह भी आसान नहीं होगी। पहले दौर में हालांकि उन्हें फ्रांस के  ब्राइस लेवरडेज के रूप में आसान प्रतिद्वंद्वी मिला है।
 
पिछले साल विश्व चैंपियन, उबेर कप और एशियाई खेलों सहित 5 कांस्य पदक जीतने वाली भारत  की दिग्गज पीवी सिंधु को पहले दौर में ही गत विश्व चैंपियन कैरोलीना मारिन की चुनौती का  सामना करना है।
 
अन्य भारतीयों में मुन अत्री और बी. सुमीत रेड्डी को पुरुष युगल में चाइ बियाओ और होंग वेई की  चीन की 7वीं वरीय जोड़ी का सामना करना है जबकि ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की  2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी महिला युगल में अमेलिया एलीसिया आनस्केली  और फेई चो सूंग की मलेशिया की जोड़ी का सामना करना है।
 
क्वालीफायर में आनंद पवार और अजय जयराम चुनौती पेश करेंगे। (भाषा)
 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया