सेरेना विलियम्स ने स्टेफी ग्राफ को बताया अपनी प्रेरणा

Webdunia
मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (16:44 IST)
न्यूयॉर्क। तीन बार की गत चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने अपनी मानसिक दृढ़ता से प्रेरित करने के लिए जर्मनी की पूर्व टेनिस स्टार स्टेफी ग्राफ को श्रेय दिया है।
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने सिर्फ 30 मिनट में रूस की वितालिया दियाशेंको को 6-0, 2-0 से हराकर अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। यह अमेरिकी ओपन में उनकी लगातार 22वीं जीत है।
 
वह 1988 के बाद पहला कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की दहलीज पर है। स्टेफी ने 1988 में यह कारनामा किया था। इसके साथ ही वह स्टेफी के ओपन युग के 22 ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड से सिर्फ एक जीत दूर है जबकि ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के सर्वकालिक रिकॉर्ड से दो खिताब दूर है।
 
सेरेना ने कहा,'आर्थर एशे स्टेडियम पर खेलकर बहुत अच्छा लगता है। एक अमेरिकी होने के नाते मेरे जीवन का सफर यहीं से शुरू हुआ था।
 
उन्होंने कहा,'यह साल का आखिरी ग्रैंडस्लैम है। यदि मैं किसी और देश में खेलती तो भी मुझे इससे प्यार होता लेकिन अमेरिकी होने के नाते न्यूयॉर्क में खेलने से बढ़कर कुछ नहीं।'
 
उन्होंने मानसिक दृढ़ता और एकाग्रता का श्रेय स्टेफी को दिया। उन्होंने कहा कि वह बचपन से स्टेफी और मोनिका सेलेस के मैच देखती थी जिससे उन्होंने मानसिक रूप से मजबूत होकर खेलना सीखा।(भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया