सेरेना और जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में

Webdunia
गुरुवार, 17 जनवरी 2019 (23:21 IST)
मेलबोर्न। सेरेना विलियम्स ने रिकॉर्ड 24वें ग्रैंडस्लैम की ओर कदम बढाते हुए यूजीनी बूचार्ड को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जो विल्फ्रेड सोंगा पर जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई।
 
जोकोविच के लिए सोंगा के खिलाफ यह मुकाबला 2008 ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल का दोहराव था जिसमें भी यह सर्बियाई खिलाड़ी विजयी रहा था, वहीं महिला वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप और युवा पुरुष खिलाड़ी एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को अगले दौर में पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। अमेरिकी दिग्गज सेरेना ने कनाडा की बूचार्ड को 70 मिनट के भीतर 6-2, 6-2 से हराया।
 
सेरेना मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी से एक खिताब दूर है। वे ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीत लेती हैं तो मेलबोर्न पार्क पर उनका यह 8वां खिताब होगा। उन्होंने 2017 में यहां खिताब जीता था, जब वे गर्भवती थीं।
सर्बिया के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जोकोविच भी 7वां खिताब जीतकर इतिहास बनाने की कोशिश करने में जुटे हैं। वे इस बार भी फ्रांस के सोंगा पर जीत दर्ज करने में सफल रहे जिन्हें उन्होंने 2008 के फाइनल में पराजित किया था। जोकोविच ने सोंगा को 6-3, 7-5, 6-4 से शिकस्त दी। दोनों बीच 27 भिड़ंत में यह जोकोविच की 17वीं जीत थी। अब उनका सामना तीसरे दौर में कनाडा के 25वें वरीय डेनिस शापोवालोव से होगा।
 
दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी हालेप ने अमेरिका की सोफिया केनिन को 6-3, 6-7, 6-4 से हराया जिसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। अब उनका सामना वीनस विलियम्स से होगा जिसने फ्रांस की एलिज कोर्नेट को हराया। एक अन्य मुकाबले में जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका तीसरे दौर में पहुंच गई जबकि उनके हमवतन केइ निशिकोरि ने 5 सेटों का मैराथन मुकाबला जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। 7वें वरीय डोमिनिक थिएम ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्डधारी एलेक्सेई पोपीरिन के खिलाफ 7-5, 6-4, 2-0 के स्कोर पर रिटायर्ड हो गए।
 
ज्वेरेव को दुनिया के 36वें नंबर के अनुभवी जेरेमी चार्डी के खिलाफ कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिन्हें उन्होंने 7-6, 6-4, 5-7, 6-7, 6-1 से पराजित किया। कनाडा के मिलोस राओनिच ने भी 2014 के चैंपियन स्टान वावरिंका को कड़े मुकाबले में हराया। अमेरिकी ओपन चैंपियन और चौथी वरीयता प्राप्त ओसाका ने स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक को 6-2, 6-4 से हराया। बारिश के कारण बंद छत के नीचे यह मुकाबला कराया गया। अब ओसाका का सामना ताईवान की सिएह सू वेइ से होगा।
 
एशिया के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी निशिकोरि ने 3 घंटे 48 मिनट तक चले मैच में क्रोएशिया के इवो कार्लोविच को 6-3, 7-6, 5-7, 5-7, 7-6 से हराया, वहीं 16वीं वरीयता प्राप्त राओनिच ने 3 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन वावरिंका को 7-6, 6-7, 6-7, 7-6, 7-6 से मात दी। अब राओनिच का सामना फ्रांस के पियरे हुगुएस हर्बर्ट से होगा जिन्होंने पिछले साल सेमीफाइनल में पहुंचे कोरिया के युंग चियोन को 4 सेटों में हराया।
 
महिला वर्ग में एलिना स्वितोलिना ने विक्टोरिया कुजमोवा को 6-4, 6-1 से हराया, वहीं कैरोलिना प्लिसकोवा ने मेडिसन ब्रेंगल को 4-6, 6-1, 6-0 से मात दी और अब वह इटली की कैमिला जियोर्जी से खेलेगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख