सेरेना संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद तीसरे दौर में, नडाल भी जीते

Webdunia
गुरुवार, 3 सितम्बर 2015 (17:29 IST)
न्यूयार्क। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने खराब शुरूआत से उबरते हुए अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि रफेल नडाल भी अगले दौर में पहुंच गए।
स्टेफी ग्राफ (1988) के बाद पहला कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने की कोशिश में जुटी सेरेना ने 110वीं रैंकिंग वाली डच क्वालीफायर किकि बर्टेंस को 7-6, 6-3 से हराया। सेरेना ने 34 सहज गलतियां और 10 डबलफाल्ट किए।
 
सेरेना ने कहा,'मैं काफी आराम से खेल रही थी लेकिन यह मुकाबला कठिन था। उम्मीद है कि मैं फिर लय हासिल कर लूंगी।' सेरेना का सामना अब अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स से होगा जिसने हमवतन कोको वांडेवेगे को 
6-2, 6-1 से हराया।
 
पुरूष वर्ग में स्पेन के आठवीं वरीयता प्राप्त 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नडाल ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को 7-6, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच का सामना क्वार्टर फाइनल में नडाल से हो सकता है।
 
गत चैम्पियन मारिन सिलिच और सातवीं वरीयता प्राप्त डेविड फेरर भी अगले दौर में पहुंच गए। क्रोएशिया के नौवीं वरीयता प्राप्त सिलिच ने रूसी क्वालीफायर एवजेनी डोंस्काय को 6-2, 6-3, 7-5 से हराया।
 
स्पेन के फेरर ने 102वीं रैंकिंग वाले सर्बिया के फिलीप क्राजिनोविच को 7-5, 7-5, 7-6 से मात दी।(भाषा)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया