Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मनिका के जोड़ीदार को हराकर शरत कमल ने दसवीं बार जीती सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप

दसवीं बार जीती सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

हमें फॉलो करें मनिका के जोड़ीदार को हराकर शरत कमल ने दसवीं बार जीती सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप
, मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 (16:36 IST)
शिलांग: स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल ने 83वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर राज्य चैम्पियनशिप में जी साथियान को 4 . 3 से हराकर दसवीं बार राष्ट्रीय खिताब जीत लिया। 39 वर्ष के शरत कमल ने 7 . 11, 12 . 10, 9 . 11, 7 . 11, 12 . 10, 11 . 9, 11 . 6 से जीत दर्ज की। गौरतलब है कि जी साथियान दोहा की प्रतियोगिता में शीर्ष महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा के मिश्रित युगल में साथी थे।


जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ दसवां खिताब खास है और पहले खिताब की तरह ही इसे भी मैं हमेशा याद रखूंगा।’’महिला एकल फाइनल में श्रीजा अकुला ने मोउमा दास को 4 . 1 से हराकर पहली बार खिताब जीता। वह खिताब जीतने वाली तेलंगाना की पहली खिलाड़ी बन गई। पिछले साल उन्हें फाइनल में मनिका बत्रा ने हराया था।
webdunia

पुरूष युगल फाइनल में आरबीआई के सौरव साहा और वेसले डो रोसारियो ने सौम्यजीत घोष और जुबिन कुमार को 3 . 2 से हराया।महिला युगल में रेलवे की श्रीजा और अयिका ने आरएसपीबी की तेकेमे सरकार और प्राप्ती सेन को 3 . 2 से मात दी।मिश्रित युगल में आकाश पाल प्राप्ती सेन ने हरियाणा के सौम्यजीत घोष और सुहाना सैनी को 3 . 1 से हराया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई के लिए एक और बुरी खबर, कुछ मैच और खेलने पड़ेंगे इस ऑलराउंडर के बिना