आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में शहज़ार रिज़वी नंबर वन

Webdunia
मंगलवार, 1 मई 2018 (19:28 IST)
नई दिल्ली। कोरिया के चांगवान में हाल ही में संपन्न हुए विश्वकप में भारत के एकमात्र पदक विजेता शहज़ार रिज़वी मंगलवार को जारी आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में दुनिया के नंबर एक निशानेबाज़ बन गए हैं।


रिज़वी ने चांगवान निशानेबाज़ी विश्वकप में रजत पदक जीता था और वे इस टूर्नामेंट में भारत के एकमात्र पदक विजेता रहे थे। रिज़वी के 1654 रेटिंग अंक हैं और वे रूस के आर्टेम चेर्नोसोव (1046 अंक) तथा जापान के तोम्योयूकी मात्सुदा (803) अंक से आगे हैं। सूची में शीर्ष 10 निशानेबाज़ों में अन्य भारतीय जीतू राय हैं जो छठे नंबर पर हैं, जबकि ओम प्रकाश मिथरवाल 12वें नंबर पर हैं।

रिज़वी ने चांगवान में रजत पदक से पूर्व मार्च में मैक्सिको के गुदालाजरा में हुए विश्वकप में विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता था। महिला निशानेबाज़ों में राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय हैं। वे रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं।

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल रैंकिंग में निशानेबाज़ रवि कुमार चौथे और दीपक कुमार नौवें नंबर पर हैं। अखिल श्योरण चौथे और संजीव राजपूत पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन रैंकिंग में आठवें नंबर पर शीर्ष 10 में जगह पाने वाले दो भारतीय हैं।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल रैंकिंग में राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता मेहुली घोष सातवें, अपूर्वी चंदेला 11वें और अंजुम मुद्गिल 12वें नबर पर हैं, जिन्होंने शीर्ष 15 खिलाड़ियों में जगह बनाई है। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में अंजुम आठवीं रैंकिंग पर एकमात्र भारतीय हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

National Archery Championship : धीरज और दीपिका बने राष्ट्रीय चैम्पियन

अंपायर से उलझकर 15 % मैच फीस गंवा बैठा यह अफगानी तेज गेंदबाज

विजय हजारे ट्रॉफी: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कलाई के स्पिनर के लिए सभी की निगाहें होंगी चक्रवर्ती पर

कोहली होते तो नहीं लेते अश्विन संन्यास, पूर्व क्रिकेटर का दावा

1 और डेब्यू ओपनर, डेविड वॉर्नर की विदाई के बाद ऑस्ट्रेलिया को नहीं मिल रहा उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार

अगला लेख