सिमोना हालेप एशले बार्टी को हराकर रोजर्स कप के फाइनल में

Webdunia
रविवार, 12 अगस्त 2018 (15:53 IST)
मांट्रियल। सिमोना हालेप ने अपने मैचों के कार्यक्रम पर नाराजगी के बाद एशले बार्टी को 6-4, 6-1 से हराकर रोजर्स कप महिला टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। रोमानिया की यह शीर्ष वरीय खिलाड़ी अब तीसरी वरीयता प्राप्त स्लोआने स्टीफंस और 5वीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगी।
 
 
हालेप ने 4 साल में तीसरी बार रोजर्स कप के फाइनल में प्रवेश किया है। उन्होंने मांट्रियल में पिछली बार खिताब 2016 में हासिल किया था। हालेप ने शुक्रवार को शिकायत की थी कि उन्हें लगातार 2 रात के मैचों के बाद सेमीफाइनल खेलना पड़ रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि 56 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम काफी खराब है।
 
उन्होंने 15 घंटे के आराम के बाद यह मुकाबला खेला था लेकिन वे 15वीं वरीयता प्राप्त बार्टी के खिलाफ पूरी तरह से नियंत्रण में दिख रही थीं और उन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को 71 मिनट में पराजित किया।
 
हालेप ने 3 दिन के अंदर 4 मैच खेले, क्योंकि बारिश के कारण एक रात का सत्र स्थगित करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं इसके बारे में काफी कह चुकी हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि भविष्य में यह बेहतर होगा। मैं नाराज थी। मैं नाराज हूं लेकिन इससे कोर्ट पर मेरे प्रदर्शन में कोई बदलाव नहीं होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख