सोच्चि ओलंपिक के सैंपल अब 2022 तक रहेंगे सुरक्षित

Webdunia
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017 (19:09 IST)
बर्लिन। रूस में हुए  2014 सोच्चि शीतकालीन ओलंपिक में लिए गए खिलाड़ियों के नमूनों को अब पांच वर्ष तक सुरक्षित रखने का फैसला किया गया है और इसे 2022 तक रखा जाएगा।
        
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। आईओसी बीजिंग ओलंपिक 2008 और लंदन ओलंपिक 2012 में लिए गए खिलाड़ियों के नमूनों की जांच कर रहा है। इसके अलावा 2010 वैंकूवर और 2014 सोच्चि ओलंपिक खेलों के नमूनों की भी दोबारा से जांच हो रही है।
         
वैश्विक संस्था ने अब तक 100 से अधिक नमूनों को पॉजिटिव पाया है और कई खिलाड़ियों से उनके पदकों को वापस ले लिया गया है। इसके अलावा सोच्चि ओलंपिक में भी भाग लेने वाले 28 खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। आईओसी ने दिसंबर में माना था कि सोच्चि में भी काफी बड़े पैमाने पर डोपिंग की गई थी।
         
आईओसी प्रवक्ता ने कहा, आईओसी सोच्चि, वैंकूवर और लंदन में लिए गए नमूनों को और कुछ वर्षों तक सुरक्षित रखना चाहता है और उसके लिए उसके पास योजना है। हम विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के नमूनों की जांच को 2022 तक जारी रखेंगे। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख